Seekho ऐप का ऑटोपे बंद करना है? फिकर not…बस फॉलो करें यह आसान Steps

आज के digital युग में हर किसी के पास एक या दो online subscription होती ही है। ये subscriptions हमें बिना किसी टेंशन के services का मज़ा लेने देती हैं, लेकिन कई बार ये हमारे लिए परेशानी का सबब भी बन सकती हैं. अकसर लोग एक बार subscription ले लेते हैं और भूल जाते हैं कि उनका पैसा हर महीने या साल automatic कटेगा. ऐसे ही एक service है सीखो ऐप, जो लोगों को नए skills सीखने का मौका देती है|
लेकिन अगर आप Seekho App का autopay off करना चाहते हैं, तो यहाँ एक गंभीर समस्या हो सकती है. बहुत लोगों को पता ही नहीं होता कि autopay कैसे बंद करें, और उनके account से बिना उनकी मर्ज़ी के पैसा कटता रहता है. यह समस्या तब और बढ़ जाती है जब आप किसी और ज़रूरी काम के लिए अपने bank balance को safe रखना चाहते हैं, लेकिन आपका पैसा बिना inform किए कटता चला जाता है|
अगर आप भी इस परेशानी से गुज़र रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि सीखो ऐप का autopay कैसे बंद करें, बिना किसी दिक्कत के.
Step-by-Step Guide Autopay Band Karne Ke Liye
- Seekho App Open करें
सबसे पहले Seekho App को अपने mobile पर open करें. ध्यान रहे कि आप अपने सही account से login करें.
- Account Settings में जाएं
App के अंदर Profile Icon या Menu का option होगा, उस पर click करें. फिर वहाँ Settings या Account Settings का option मिलेगा, उस पर click करें.
- Subscriptions Section ढूंढें
Account settings में आपको “Subscriptions” या “Payments” का एक option मिलेगा. इस पर click करके अपनी active subscription check करें.
- Active Subscription Select करें
अगर आपके पास कोई active subscription है, तो उसे select करें.
- Autopay बंद करें
अब आपको एक option मिलेगा “Cancel Autopay” या “Turn Off Autopay” का. इस पर click करें और जो भी confirmation माँगा जाए, उसे approve करें.
अगर आपने Seekho App का payment UPI Mandate से किया है, तो आपको यह प्रक्रिया UPI App के through करनी पड़ेगी.
UPI Mandate से Autopay कैसे बंद करें?
अगर आपने payment Google Pay, PhonePe, या Paytm के through किया है तो autopay band करने का तरीका थोड़ा अलग होगा.
- UPI App Open करें
जो भी UPI App आपने use किया है (Google Pay, PhonePe, Paytm), उसे open करें.
- Mandates Section ढूंढें.
UPI App के “Mandates” या “Autopay” section में जाएं.
- Seekho Mandate Locate करें.
वहाँ पर आपको Seekho Subscription का mandate दिखाई देगा.
- Mandate Revoke या Cancel करें
उस mandate को select करें और “Cancel” या “Revoke” option choose करें. फिर confirmation approve करें| इतना करते ही आपका autopay बंद हो जाएगा, और अगले billing cycle में आपसे बिना मर्ज़ी के पैसा नहीं कटेगा.
यह क्यों ज़रूरी है?
बहुत बार लोग एक बार किसी app का subscription ले लेते हैं और भूल जाते हैं. फिर जब monthly या yearly deduction होता है, तो उन्हें समझ नहीं आता कि यह पैसा उनके account से कैसे कटा. कई बार लोगों का bank balance zero होने लगता है और जब तक उन्हें समझ आए, तब तक देर हो चुकी होती है| एक और दिक्कत यह भी है कि अगर आप किसी subscription का use नहीं कर रहे हैं, तो उसके लिए पैसा waste करना बेवकूफी है. इसलिए autopay control में रखना बहुत ज़रूरी है| अगर आप इस प्रक्रिया में कहीं अटक रहे हैं या Seekho App से autopay बंद नहीं हो रहा, तो Seekho Customer Support से संपर्क करें.
अगर आप और अच्छे से समझना चाहते हैं, तो इस video guide को देखें|
बात कुछ ऐसी है…
आजकल के digital ज़माने में subscription services का boom है. हर app चाहता है कि user एक बार उनका plan ले और भूल जाए, ताकि उनका autopay चलता रहे. Seekho App भी ऐसे ही एक platform है जिसमें अगर आपने autopay बंद नहीं किया तो आपका पैसा हर महीने कटता रहेगा.
अगर आप इस छोटी सी setting को ignore कर देते हैं, तो आप बिना ज़रूरत के अपनी मेहनत की कमाई गवा सकते हैं. इसलिए autopay का control अपने हाथ में रखें, ताकि आप सिर्फ़ उन्हीं चीज़ों के लिए pay करें जो आपको वाकई ज़रूरी हैं.
आपकी मेहनत की कमाई आपकी मर्ज़ी से खर्च हो, ना कि किसी ऐप की मर्ज़ी से
zumrN zTS GhnRGedN XzHBs dPIRRZ vhrm ZwILD