fake whatsapp kaise banta hai free | Free Number for WhatsApp
fake whatsapp kaise banta hai – हम सभी जानते है की आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर मे whatsapp का कितना बड़ा रोल है। आज चारो तरफ whatsapp का बोलबाला है। किसी के भी phone में अगर आप देखेंगे तो कोई ऐप मिले या नहीं मिले लेकिन Whatsapp App पहला नंबर पर मिलेगा और ये whatsapp का उपयोग तो सुबह के चाय नाश्ता की तरह हो गया है सुबह जगते हैं तो सबसे पहले व्हाट्सएप चेक करना, व्हाट्सएप पर कौन कौन क्या शेयर किया है कौन स्टेटस मे क्या लगाया है इत्यादि। व्हाट्सएप की वजह से कई सारे काम भी आसान हो जाते हैं और व्हाट्सएप अभी के जमाने में वरदान साबित होता है।
लेकिन कई सारे लोग इस व्हाट्सएप का गलत इस्तेमाल करके अभिशाप भी साबित करना चाहते हैं। whatsapp का गलत उपयोग भी किया जा रहा है कई सारे लोगों का personal Data Leaked कर दिया जाता है कही पैसे की चक्कर में तो कही दुश्मनी की वजह से ऐसा किया जाता है।
इस पोस्ट की मदद से हम सीखेंगे, बिना personal number के, किसी से भी whatsapp chat, call, data transfer अगर आसान भाषा में समझे तो bina number ke whatsapp kaise chalaye आप अपने फोन में whatsapp use करेंगे लेकिन वो व्हाट्सएप अकाउंट आपका original whatsapp Number नहीं रहेगा। अगर आप खुद का number Published नहीं करना चाहते, आपका नंबर ज्यादा लोगो के पास नही जाए और आपका काम भी सुरक्षित ढंग से हो जाए
तो आप ये आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास Sim Card नहीं भी रहेगा तो भी आप ये व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं। यानी अगर आप “bina sim ke whatsapp kaise chalaye” इस सवाल का भी जवाब पाना चाहते हैं तो ये पोस्ट में इसका भी तरीका सीखने वाले हैं, ये जरूरी नहीं है की आपके फोन में सिम कार्ड लगा होना चाहिए, सिर्फ आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आप कोई wifi connect करके भी ये fake number se whatsapp बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए free number for WhatsApp चाहिए।
बताएं गए तरीका से आप किसिके साथ एंटरटेनमेंट के लिए prank भी कर सकते है Fake WhatsApp से अपने किसी भी दोस्त/यार को आप मैसेज करेंगे उससे बात करेंगे लेकिन आपका original number WhatsApp में नहीं जायेगा जिससे आपको वो पहचान ही नहीं पाएगा की आप कौन हैं इसमे तो आपका पर्सनल नंबर जाएगा नही और आपके दोस्तों को कुछ पता हि नही चलेगा की उनके साथ कोई प्रैंक किया जा रहा है, ऐसा हो तो है न मजेदार।।।
तरीका जानने से पहले एक और जरूरी बात की जिस तरह से आप Fake WhatsApp बना कर चलाएंगे उसी तरह से कोई और भी तो चला सकता है। fake WhatsApp के लिए जो नंबर आप select करेंगे, जिस नंबर से आप whatsapp बनाएंगे। अगर वो ही same number से कोई और बनाता है तो आपके पास से वो व्हाट्सएप डिएक्टिवेट यानी बंद हो जायेगा। तो आप उसे permanetly उसे कैसे use कर सकते हैं ताकि उस नंबर से किसी और के पास के व्हाट्सएप नहीं बनें। fake whatsapp permanently कैसे चलाएं इसके लिए क्या करना होगा ये भी आगे जानेंगे।
Fake Whatsapp Kaise Banta Hai Free
Fake WhatsApp Account बनाने के लिए फोन में तीन Applications download करना होगा। फिर आप उन तीनो apps के मध्यम से कर सकते हैं create whatsapp account free
fake whatsapp chalane ke liye kaun app chahiye
- TEXT ME
- SKY VPN
अब आप इन तीनो aap को use करके fake whatsapp kaise banta hai free इसका जो प्रोसेस है उसे हमने step by step पुरी तरह से बताया हूं। इसलिए आप हर एक step को धयान से step by step फॉलो करें।
step 1 : सबसे पहले तो इन तीनो application whatsapp, textme और sky vpn को डाउनलोड करना है।
(इसके बाद vpn को आपको अपने mobile se कनेक्ट करना होगा ताकि आपको एक free number for whatsapp मिल सके) इसके लिए अगले step को फॉलो करे :-
step 2 : अपने mobile के होमपेज से sky vpn app open करके Vpn को US (United States) से connect कर लेना है।
Vpn connect होने के बाद आपको अपने mobile के title bar मे vpn का icon Contectivity show होने लगेगा इसका मतलब आपका phones US से कनेक्ट हो गया है।
(अब textme aaplication पर रजिस्टरेशन करना होगा इसके लिए आगे का step फॉलो करे):-
Text me apps se Fake WhatsApp kaise banaye
step 3 : textme app को open कर के get start पर tap करे।
Step 4.: Create An Account पर क्लिक करना है।
Note: यहां login/signup with email का भी ऑप्शन आ सकता है, लेकिन उसपर क्लिक नही नहीं करना है। फिर से ऐप को open करके Create An Account का option आएगा तो ही क्लिक करना है।
Step 5. इसके बाद आपके स्क्रीन पर us number की लिस्ट दिखेगी इस लिस्ट से आपको कोई भी एक नंबर को सेलेक्ट कर लेना है ।
Number select करने के पहले आपको ये चेक करना लेना होगा की वो नंबर whatsapp के लिए available है या नही इसके लिए next step फॉलो करें :-
Step 6 : whatsapp को open करके agree and continue पर टैप करना है।
Step 7. पिनकोड (जो us का पिनकोड है ) डालकर और वो नंबर डालना है जो अपने textme app पर सेलेक्ट किया था। इसके बाद आपको next पर टैप कर देना है।
अगर next करने के बाद नंबर बैन या unavailable बताए तो वो नंबर से whatsapps account नहीं बना सकते। फिर लिस्ट में दिए और भी नंबर को इंटर करके चेक कर लेना है उसमे से आपको दो तिन नंबर available मिल हि जाएंगे।
step 8. फिर से textme app पर आ जाना है और जो नंबर whatsapp पर available था उसको सेलेक्ट कर confirm कर लेना है।
Step 9. इसके बाद आपको अपना एक temprory email id and password जनरेट कर लेना है, age and gender सेलेक्ट करना है।
Step 10. अगर capatcha fill करने के लिए आता है तो fill करके register पर टैप कर देना है।
अब textme app पर आपका create fake whatsapp हो गया। अब आप आसानी से fake whatsapp kaise banta hai free ये जान सकते हैं।अभी कुछ हद तक आप fake WhatsApp banane के योग्य हो गए हैं।
ज्यादातर problem यही पर textme का account ही नहीं बनता। लेकिन अगर आप ऊपर बताएं हुए सारे स्टेप को ध्यान से follow करते हैं तो आसानी से ये account बन जायेगा। एक और जरूरी चीज की आप अपने फोन में VPN check कर लें की vpn सही से connect हुआ है या नहीं , क्योंकि ये सारा काम vpn connect होने के बाद ही सफलता पूर्वक हो पाएगा।
step 11. इसके बाद अब फिर से अपने whatsapp में आ जाना है और अब ok पर क्लिक कर देना है।
यहां ध्यान दे की whatsapp में वो वाला ही नंबर है न जिस नंबर से textme ऐप में अकाउंट बनाएं हैं।
Step 12. इसके बाद आपके mobile मे otp का interface खुलेगा, यहां आपको call वाले option me टैप करना है।
अब textme एप्लीकेशन में कॉल आएगा और व्हाट्सएप का OTP बता दिया जाएगा।
Step 13. OTP को whatsapp में इंटर कर देना है और continue पर टैप करना है।
step 14. इसके बाद आपको अपना whatsapp profile create कर लेना है। profile Name , DP लगा लीजिए।
अब आपका Fake whatsapp account create हो गया है। इस whatsapp account को आप बिल्कुल एक नॉर्मल whatsapp तरह ही चला सकते है बस इसमे आपका नंबर की जगह कोई और नंबर है।
लेकिन ये अभी आपके पास permanently नहीं रहेगा अभी अगर कोई इसी नंबर से आपके ही जैसे सारा अकाउंट बना लिया तो फिर आपके पास व्हाट्सएप बंद हो जायेगा।
दूसरे का WhatsApp देखे सिर्फ नंबर से
अब चलिए जानते है,
fake WhatsApp account ko permanently kaise chalaye
ये कोई ट्रिक नहीं बल्कि व्हाट्सएप का ही एक फीचर्स है जिसे use करके आप किसी भी whatsapp (fake WhatsApp या original whatsapp) को security दे सकते हैं, hack होने से भी बचा सकते हैं। इसके लिए नीचे steps को follow कीजिए:
Step 1. Whatsapp को open करना है।
Step 2. ऊपर three Dots पर क्लिक करके settings में जाना है।
Step 3. Account पर क्लिक करना है।
Step 4. Two step Verification पर क्लिक करना है।
Step 5. Trun on पर क्लिक करना है
Step 6. अब 6 digit का एक pin बना कर इंटर कर देना है। Next पर क्लिक करना है
Step 7. फिर से same pin डालकर confirm करना है। Next पर फिर से क्लिक करना है।
Step 8. अब अपना email I’d डालना है। इसे आप चाहे तो skip भी कर सकते हैं।
Step 9. Done पर क्लिक कर देना है।
अब आपके whatsapp में two step Verification enable हो गया है। इसे enable करने के बाद, अब अगर कोई भी आपके whatsapp account को कही login करेगा तो उसमे आपका ये two step Verification वाला code मांगेगा। और वो code तो सिर्फ आपको पता है। Code नहीं डालेंगे तो वो whatsapp आपके अलावा कही और चलेगा ही नहीं लोगों ही नही होगा।
Conclusion:
उम्मीद है की आप सिख गए होंगे fake WhatsApp account bnana और उस fake WhatsApp account को हमेशा के लिए कैसे चलाना है। अगर आपको कोई प्राब्लम होता है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। मुझे आपकी सहायता करने में बहुत खुशी होगी।
read also: fake whatsapp kaise banta hai free
Kya koi effect to nhi n padega phone par