WhatsApp me Poll Add kaise kare | How to Add Poll in WhatsApp
अगर आप Whatsapp Use करते हैं तो आपको पता होगा कितना बड़ा रोल हमारे Daily Life में हो चुका है हम सुबह उठने से लेकर रात सोने तक WhatsApp का Use करते रहते हैं दिनभर बार बार व्हाट्सएप एप open करके चेक करते रहते हैं किसका मैसेज आया इसके साथ अपने रिलेटिव दोस्त यार का स्टेटस चेक करते हैं यह व्हाट्सएप हमारे लिए चाय नाश्ता की तरह बन चुका है। अगर कोई भी सामान खरीदना हो तो उससे पहले व्हाट्सएप पर अपने फैमिली मेंबर दोस्तों को उसका फोटो भेज कर कन्फर्मेशन लेते हैं कि बढ़िया है या फिर नहीं उसके लिए
व्हाट्सएप में तो एक फीचर भी आ गया है Whatsapp Poll जिससे Whatsapp Voting Poll बना सकते हैं अभी आगे जानेंगे How to Add Poll in WhatsApp इससे आप किसी भी कंफर्मेशन के लिए can we make a poll on whatsapp यदि इसका जवाब हां तो how to make voting poll in whatsapp?
व्हाट्सएप का Use हम लोग कई सारे माध्यम के लिए करते हैं जैसे इंटरटेनमेंट परपस से मस्ती मौज करने के लिए ज्ञान पढ़ाई लिखाई के लिए राजनीतिक इत्यादि तरह से हम लोग उपयोग करते हैं कोई भी नया अपडेट न्यूज़ कुछ नया जानकारी होती है तो वह हमें व्हाट्सएप के माध्यम से जानना बहुत ही आसान हो जाता है और यह व्हाट्सएप के माध्यम से वह जानकारी कुछ ही कम समय में वायरल हो जाता है और फैल जाता है। हम कई सारे Whatsapp Groups में जुड़े रहते हैं जहां ढेर सारे लोग भी रहते हैं और वह ग्रुप भी अलग-अलग परपस से बना हुआ रहता है तो यह ग्रुप में कोई भी मैसेज आता है तो एक साथ सारे मेंबर के पास पहुंच जाता है।
हम तो व्हाट्सएप का उपयोग करते ही हैं लेकिन हमें Whatsapp App Use करने में कोई परेशानी ना हो या फिर हमारे साधन के लिए Whatsapp Team भी काम करते रहते हैं आपको पता होगा व्हाट्सएप में आए दिन नए-नए फीचर नए-नए अपडेट Whatsapp New Update आते रहते हैं। व्हाट्सएप में एक फीचर है Poll जो बेहद इंटरेस्टिंग फीचर है।
Poll in WhatsApp | WhatsApp Poll Kya Hai
व्हाट्सएप पर कई सारे तरह-तरह के Unlimited WhatsApp Group में जुड़े रहते हैं जहां हजारों मेंबर होते हैं और उसे ग्रुप में कुछ भी मैसेज ग्रुप के कोई भी मेंबर करता है तो उसे ग्रुप में जुड़े सारे मेंबर के पास वह मैसेज एक साथ चला जाता है यह ग्रुप अलग-अलग परपस से बना रहता है जैसे आपकी Whatsapp Family Group होंगे Whatsapp Friendship Group जिसमें आपके दोस्त तैयार होंगे आपके गांव का ग्रुप जिसमें गांव से रिलेटेड कुछ भी घटना या कुछ जानकारी होती है तो उसे ग्रुप में आ जाता है
इसी तरह से ज्ञान की पढ़ाई लिखाई वाले Whatsapp Study Group स्कूल का ग्रुप अभी इलेक्शन का समय है तो अभी पॉलिटिक्स ग्रुप राजनीतिक ग्रुप अलग-अलग बने रहते हैं जैसे Bjp Mandal WhatsApp group, JMM WhatsApp Group, BJP WhatsApp Group इत्यादि कुछ ग्रुप मस्ती करने के लिए Masti Group बने रहते हैं। उस ग्रुप में Whatsapp Poll Features का उपयोग करके Creat Poll करते हैं। फिर उस ग्रुप के सारे Groups Members Whatapp Voting Poll में अपना Vote करेंगे मतलब आप ग्रुप में या Chat में Questions पूछ सकते हैं उसके साथ आप Multiple Options भी देंगे। अगर इसे एक एग्जांपल से समझे तो,
एक राजनीतिक ग्रुप है और उसे ग्रुप में हजारों मेंबर जुड़े हुए हैं अब चाहते हैं कि उसे ग्रुप में वोटिंग करना की इस ग्रुप के कितने मेंबर किस उम्मीदवार को प्रत्यासी बनाना चाहते हैं लेकिन whatsapp group me voting kaise kare तो इसके लिए आप Whatsapp Poll का उपयोग करके whatsapp Voting करा सकते हैं टाइटल में अपना सवाल लिख सकते हैं आप किस उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाना चाहते हैं और फिर ऑप्शन में सारे उम्मीदवार का नाम में दे, अब ग्रुप के सारे मेंबर Whatsapp Voting Poll में Voting करेंगे जिस भी उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाना चाहते हैं वह Poll Option क्लिक कर सकते हैं यहां पर Multiple Poll Option भी Select कर सकते हैं लेकिन इसके लिए Whatsapp Creat Poll/whatsapp poll edit करने समय Allow Multiple Answer Enable करना जरूरी है।
इसी तरह से अपने स्कूल के ग्रुप में एजुकेशन वाला ग्रुप में कोई भी क्वेश्चन का Question & Answer Quise कर सकते हैं या फिर फैमिली ग्रुप में फ्रेंडशिप ग्रुप में अपने हिसाब से मौज मस्ती के लिए कुछ whatsapp poll funny questions करके Interseting Answer ले सकते हैं। और चैट को मजेदार बना सकते हैं। यह पॉल पर्सनल चैट में भी शेयर कर सकते हैं।
Whatsapp Poll Questions For Friends Funny
अगर आप मौज मस्ती करने के लिए अपने Friendship Group में whatsapp poll funny questions / whatsapp poll questions for friends funny जनाना चाहते हैं उस Funny Question से मजा आए तो इसके लिए आप Google पर search कर सकते हैं whatsapp poll funny questions ,whatsapp poll questions for friends funny ,whatsapp poll questions for friends वहां आपको काफी सारे Question मिल जायेगा या फिर Chat GPT का भी Use कर सकते हैं। वैसे मैं नीचे कुछ whatsapp poll questions for friends funny दिया हुआ हुआ है अगर आपको पसंद आए तो इसे भी use कर सकते हैं।
- अगर आपको जिंदगी भर एक ही खाना खाना पड़े,तो क्या आप क्या चुनेंगे?
Option 1. पिज्जा
Option 2. बर्गर
Option 3. बिरयानी
Option 4. समैसे- हमारी दोस्ती में सबसे ज्यादा मौका कौन है जो गंभीर मीटिंग में डांस पार्टी शुरू कर दे?
- कॉलेज में जो नई लड़की आई कौन कौन लाइन मार रहा है?
- अगर आप एक दिन के लिए लड़की बन जाओगे तो किसको पटाओगे?
- अगर आपको कोई सुपरपावर चुननी हो, तो क्या आप जानवरों से बात करने की क्षमता चुनेंगे या लोगों के दिमाग पकाने का?
- सबसे अजीब फैशन ट्रेंड कौन सा है जिसे आप बिल्कुल अपनाएंगे?
- पार्टी में जाने के बाद किस किस को लड़की लाइन देकर नंबर नहीं दी?
- अगर आपको एक दिन के लिए अमीर बाप का बेटा बना दिया जाए तो आप क्या क्या करेगें?
- अगर आपके पास 6 हजार रुपया है और लड़की के साथ पार्टी करना है तो किसको बुलाना चाहोगे?
- हमारे ग्रुप में सबसे ज्यादा संभावना किसकी है जो गलती से बॉस को दोस्त की जगह मैसेज भेज दे?
इन सवालों को अपने दोस्तों के Whatsapp Group Me मजेदार Voting Poll पोल के लिए इस्तेमाल करें!
WhatsApp me Poll Add kaise kare
अभी तक आप समझ गए हैं कि व्हाट्सएप पोल क्या है और Whatsapp poll का Use कैसे काम करेगा लेकिन अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि WhatsApp me Poll kaise kare या आप Search भी करेंगे गूगल पर की How to Add Poll in WhatsApp इसके लिए whatsapp me poll add kaise kare इसके लिए क्या-क्या चाहिए कोई अलग से Whatsapp Apk Download करना पड़ता है ? तो मैं इस आर्टिकल में सब कुछ Step By Step बताता हूं whatsapp me poll add kaise kare इसके लिए आपको अलग से कोई भी App Download करने की जरूरत नहीं है यह आप व्हाट्सएप एप के मदद से ही Whatsapp Poll Creat या add Poll कर सकते हैं।
READ POST :- FREE VIDEO EDITING APP FOR MOBILE
How to Add Poll in WhatsApp
whatsapp par poll kaise banaye इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें या आप चाहे तो हमारे ऑफिशल युटुब चैनल Tech R पर Visit कर सकते हैं। फिर आप आसानी से व्हाट्सएप पर whatsapp me poll kaise kare सीख जाएंगे या नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें।
Step 01. सबसे पहले अपने फोन में Whatsapp App को Open करें।
Step 02. इसके बाद फिर व्हाट्सएप में उसे चैट को या ग्रुप को ओपन करें जिसमें आप Poll Creat करना चाहते हैं।
Step 03. अब आप नीचे File Atach ऑप्शन पर क्लिक करें जहां से आप फोटो वीडियो शेयर करते हैं उसे ऑप्शन पर क्लिककरें।
Step 04. अब यहां जो अलग-अलग ऑप्शन दिखेंगे इसमें Poll ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 05. अब Question में अपना सवाल टाइप करें इसके बाद नीचे Multiple Options Add करें हैं। इसमें अलग-अलग Answer Add कर सकते हैं।
Step 06. अब अगर आप चाहते हैं कि एक आदमी एक ही Answer Select करें तो नीचे दिया हुआ Allow Multiple Options को Disable या Off कर दें। और अगर चाहते हैं कि एक आदमी दो-तीन Answer Select कर सके तो आप उसे Enable/ On ही रहने दे।
अब Whatsapp Poll Creat हो चुका है सारा सेटिंग हो चुका है अब इसे सेंड कर सकते हैं। अगर कुछ बदलना चाहते है तो Send करने से पहले ही whatsapp poll edit कर लें Poll Send करने के बाद whatsapp poll edit नहीं होगा।
तो आप इसी तरह से व्हाट्सएप पर किसी भी चैट या ग्रुप में पॉल ऐड कर सकते हैं। इसके बाद उस Chat के या उस Group के सारे Member Answer देंगे वोटिंग करेंगे फिर आप देख सकते हैं कि कितने लोग Vote किए हैं और View Votes पर क्लिक करके यह देख सकते हैं कि कौन किस option पर वोट किया है।
Whatsapp Poll Hide Results
इस poll में किया हुआ Voting ग्रुप के सारे लोग देख सकते हैं। कौन किसको वोट किया ये दिखेगा अगर आप इस whatsapp poll hide results करना है तो ये अभी नहीं हो पाएगा। अगर WhatsApp का अपडेट आएगा इसे Hide करने का Option आ जायेगा तो ये Poll Result Hide हो सकता है।
Important Point:-
जब भी आप Whatsapp Poll Creat करते हैं तो Allow Multiple Options Off करके रखें क्योंकि इससे एक आदमी सिर्फ एक ही ऑप्शन पर वोट कर पाएगा। इससे आप जेनुइन रिजल्ट ला सकते हैं और इससे इस रिजल्ट से कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं और अगर आप डिसएबल नहीं करते हैं तो तो एक-एक आदमी चाहे तो सारे ऑप्शन पर वोट करेगा तो वहां मेंबर से ज्यादा वोटिंग हो जाएगी इससे आप यह नहीं समझ पाएंगे कि कौन कहां किस ऑप्शन पर वोटिंग करना चाहता है क्योंकि वह सारे ऑप्शन में शो करेंगे।
Conclusion:-
उम्मीद करते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आप whatsapp Me poll kaise kare बहुत ही आसानी से सीख गए होंगे और अब आप अपने व्हाट्सएप पर किसी भी चैट में ग्रुप में पॉल शेयर शेयर करेंगे और चैट को मजेदार बनाएंगे और अपने दोस्त यार को भी इसके बारे में बताएंगे तो इसके लिए इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और कमेंट में अपने बारे में जरूर बताएं और आगे भी इसी तरह का जानकारी लेने के लिए सब्सक्राइब करके नोटिफिकेशन अलाउड जरूर कर लें , धन्यवाद।।