How ToTips & Tricks

फोनपे पर अकाउंट कैसे बनाएं | Phonepe Account Kaise Banaye Hindi

Phonepe Account Kaise Banaye – आज के समय में सभी कुछ डिजिटल हो रहा है सभी काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं आज के समय मे लगभग सभी लोग अपने पैसे को जेब में या घर में ना रख करके बैंक खाते में रखते हैं कोई ऐसा लगभग व्यक्ति नहीं है जो ऑनलाइन पेमेंट करना नहीं जानता है आज छोटा से छोटा या बड़ा से बड़ा पैसे का लेनदेन करना हो सभी लोग यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं यह सबसे बेहतर और आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला पेमेंट मेथड है जो बिल्कुल सुरक्षित भी है फोनपे app उन्ही मे से एक है जिसके द्वारा हम कहीं भी किसी को भी कभी भी बहुत ही आसानी से पैसे की लेनदेन कर सकते हैं

इसमें हमें बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे इसके द्वारा हम किसी को भी नंबर से या यूपीआई आईडी से या डायरेक्ट उसके बैंक खाते में भी पेमेंट कर सकते हैं साथ ही इस ऐप के थ्रू हम आसानी से अपना बिजली बिल मोबाइल का रिचार्ज आदि बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
फोनपे पर अपना खाता बनाने के लिए हमे कही भी जाने की जरूरत नही है घर बैठे बड़े ही आसानी से कम समय मे फोनपे पर account बना सकते है। फोनपे पर एकाउंट नीचे दिए गए बहुत ही आसान से steps को फॉलो कर के खोल सकते है।

Step 1-सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर phone pay ऐप इंस्टॉल करें ।
Step 2-फिर ऐप को ओपन करें ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा ध्यान रहे आप वही नंबर दर्ज करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो तभी आप यूपीआई के दौरान पेमेंट कर सकेंगे पैसे रिसीव कर पाएंगे।
Step 3-मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें ।
Step 4- वेरिफिकेशन के लिए एक 6 डिजिट का ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उसको दर्ज करें फिर वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 5-फिर आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको बैंक अकाउंट ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा।
Step 6-आपका जो बैंक खाता है वह किसी भी बैंक का हो आप फोनपे एप्लीकेशन के अंदर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट उपयोग कर सकते है।
इसके बाद देखेगे कि फोनपे एप्लीकेशन के सारे फीचर्स आ चुके हैं किसी के भी कोड को स्कैन करके हमें पेमेंट कर सकते है उसकी यूपीआई आईडी पर पेमेंट करना हो,मोबाइल नंबर पर पेमेंट करना हो, बैंक ट्रांसफर करना हो तो सारे ऑप्शन मिल जाते हैं । यहां पर प्रोफाइल से रिलेटेड कई सारे ऑप्शन आ जाते हैं आदि।

फोनपे से किसी को भी पैमेंट् कैसे करे?

फोन पर से किसी को भी बड़े ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए तीन ऑप्शन मिलता है जैसे यदि आप किसी को नंबर पर पेमेंट करना चाहते हैं टू मोबाइल नंबर पहला ऑप्शन से कर सकते है डायरेक्ट यूपीआई अथवा किसी भी बैंक खाता में पेमेंट कर सकते हैं या खुद का सेल्फ अकाउंट में भी पेमेंट कर सकते हैं।

फोनपे से किसी भी नंबर पर पैमेंट् कैसे करे?

यदि बैंक का अकाउंट नंबर या यूपीआई आईडी नहीं है तो भी बड़े ही आसानी से फोन नंबर के द्वारा किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं उसके लिए नीचे दिए गए बहुत ही आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1- फोनपे एकाउंट ओपन करे।
Step 2- उपर कि ओर बाई तरफ To mobile number पर क्लिक करे।
Step 3- इसके बाद एक नया interface खुल जाएगा यदि नंबर आपके कांटेक्ट में एड है तो डायरेक्ट कांटेक्ट लिस्ट से सिलेक्ट कर ले यदि नंबर सेव नहीं है तो ऊपर की और सर्च एनी कॉन्टैक्ट और नंबर पर क्लिक करें और नंबर डालकर सर्च करें।
Step 4- इसके बाद उसका नाम शो हो जायेगा और उस पर क्लिक करे।
Step 5- इसके बाद इंटर अमाउंट पर क्लिक कर के जितना पैमेंट् करना है एड करे और pay का option पर क्लिक करे ।
Step 6- इसके बाद upi pin डाले और right पर क्लिक करे।

फोनपे से किसी भी Bank accounts या UPI पर पैमेंट् कैसे करे?

फोन पर से किसी भी बैंक का अकाउंट या यूपीआई पर पेमेंट करना बहुत ही आसान है नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़े ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं ।
Step 1-सबसे पहले फोन पर ऐप को ओपन कर ले।
Step 2-इसके बाद होम पेज पर ऊपर की ओर To bank/upi id पर क्लिक करें।
Step 3-इसके बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें आप बैंक अकाउंट नंबर या यूपीआई आईडी या नंबर को सर्च करें इसके बाद उसमे व्यक्ति का नाम सो होने लगेगा उस पर क्लिक करें और नीचे अमाउंट ऐड करें इसके बाद पै पर क्लिक करें।
Step 4- इसके बाद upi pin डाले और क्लिक करे। पैमेंट् confirm हो जायेगा।

फोनपे से self एकाउंट में पैमेंट् कैसे करे?

फोनपे के द्वारा आप अपना किसी भी दो अकाउंट में सेल्फ पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1-सबसे पहले फोन पर ऐप को खोल ले।
Step 2-होम पेज पर दिए गए टू सेल्फ अकाउंट पर क्लिक करें ।
Step 3-इसके बाद एक नया पेज खुल जाता है जिसमें जितने भी बैंक अकाउंट फोनपे से लिंक है वह सभी दिखने लगते हैं आप जिसमें भी पेमेंट करना चाहते हैं उसे अकाउंट पर क्लिक करें।
Step 4-इसके बाद जितना पैसा pay करना चाहते है ऐड करे और Proceed to pay पर क्लिक करे।
Step5-इसके बाद नीचे bank account सेलेक्ट करे जिससे पैमेंट् करना चाहते है इसके बाद नीचे क्लिक करे।
Step 6-इसके बाद उस एकाउंट का 6 डिजिट का UPI पिन डाले और right पर क्लिक करे। पैमेंट् confirm हो जायेगा।

Phonepe Me SIP Kaise Kare 2024

PhonePe में UPI ID कैसे डिलीट करें

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button