WhatsApp par lock Kaise Lagaye
WhatsApp par lock Kaise Lagaye – आज के समय में WhatsApp हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा बन चुका है. दोस्तों से बातें करनी हों, फैमिली से जुड़े रहना हो या ऑफिस का काम करना हो, सब कुछ इसी पर होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपकी प्राइवेट चैट्स या पर्सनल डेटा किसी और के हाथ लग जाए, तो क्या होगा? यहीं पर WhatsApp का लॉक और चैट हाइड फीचर काम आता है. यह आपकी चैट्स को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है. इसमें आप अपनी चैट्स को लॉक कर सकते हैं, छिपा सकते हैं और अपनी प्राइवेसी को बचा सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं, WhatsApp par lock Kaise Lagaye और चैट्स को कैसे छिपाएं.
पहले जानते हैं WhatsApp पर लॉक और चैट्स छिपाने के फायदों के बारे में
- प्राइवेसी की सुरक्षा: आपकी पर्सनल चैट्स कोई और नहीं देख पाएगा.
- डेटा सेफ: फोटो, वीडियो और फाइल्स सुरक्षित रहेंगी.
- अनचाहे एक्सेस से छुटकारा: अगर कोई आपका फोन चेक करता है, तो भी आपकी चैट्स लॉक रहेंगी.
- फोन गुम होने पर सिक्योरिटी: फोन खो जाने की स्थिति में आपकी चैट्स सेफ रहेंगी.
WhatsApp par lock Kaise Lagaye?
क्या आपको पता है WhatsApp में इनबिल्ट लॉक फीचर है, जो आपकी चैट्स और ऐप को प्रोटेक्ट करता है. आज हम आपसे बताने वाले हैं WhatsApp par lock Kaise Lagaye
सबसे पहले Android पर WhatsApp par lock Kaise Lagaye..ye जानते है
- WhatsApp खोलें.
- ऊपर तीन डॉट्स पर टैप करें और Settings में जाएं.
- Privacy ऑप्शन चुनें.
- नीचे स्क्रॉल करें और Fingerprint Lock को ऑन करें.
- अपनी फिंगरप्रिंट स्कैन करें.
- अब WhatsApp खोलने के लिए हर बार फिंगरप्रिंट चाहिए होगा.
iPhone Me WhatsApp par lock Kaise Lagaye?
- WhatsApp खोलें.
- नीचे Settings पर जाएं.
- Privacy में जाकर Screen Lock पर क्लिक करें.
- Face ID या Touch ID ऑन करें.
- अब WhatsApp सिर्फ फेस या फिंगरप्रिंट से खुलेगा. आप भी ट्राई कर के देखिए. ये काफी सेफ और सिक्योर्ड है.
WhatsApp चैट्स को छिपाने का तरीका
अगर आप किसी खास चैट को छिपाना चाहते हैं, तो Chat Lock फीचर का इस्तेमाल करें. ये काफी सिक्योर्ड है.
चैट्स छिपाने के स्टेप्स काफ़ी आसान है..बस बताए अनुसार करने का ट्राई करिए…
- उस चैट को खोलें, जिसे आप छिपाना चाहते हैं.
- चैट के नाम पर टैप करें.
- नीचे Chat Lock ऑप्शन पर जाएं.
- Lock this Chat ऑन करें.
- अब यह चैट लॉक चैट्स फोल्डर में चली जाएगी.
लॉक चैट्स को पूरी तरह छिपाएं
- Locked Chats Folder खोलें.
- Settings में जाकर Hide Locked Chats ऑन करें.
- अब यह फोल्डर आपकी चैट लिस्ट में नजर नहीं आएगा.
ज़रा सीक्रेट कोड सेट करना भी सीखते हैं.
- Chat Lock Settings में जाएं.
- Hide Locked Chats ऑन करें.
- अपना सीक्रेट कोड बनाएं और सेव करें.
- अब आपकी लॉक चैट्स को केवल कोड डालकर ही खोला जा सकेगा.
अब जानिए कि लॉक चैट्स को खोलें कैसे?
- WhatsApp खोलें.
- Search Icon पर टैप करें.
- सर्च बार में अपना सीक्रेट कोड टाइप करें.
- आपके छिपे हुए चैट्स का फोल्डर खुल जाएगा… क्यों, है ना मज़ेदार.
WhatsApp पर लॉक जरूरी क्यों है?
वजह है तो काफी सारी है पर कुछ खास रीजंस हमने नीचे शेयर किया है:
- प्राइवेसी बनाए रखने के लिए: सबसे अहम वजह है कि आपकी पर्सनल चैट्स सेफ रहेंगी.
- डेटा चोरी से बचने के लिए: फोन गुम या चोरी होने पर आपका डेटा प्रोटेक्टेड रहेगा.
- सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए: फोन कोई और भी यूज करे, तो भी आपकी चैट्स प्राइवेट रहेंगी.
- स्मार्ट प्रोटेक्शन: नोटिफिकेशन प्रीव्यू को बंद कर प्राइवेसी बढ़ा सकते हैं.
बात कुछ ऐसी है,
WhatsApp का लॉक और चैट हाइड फीचर आपकी पर्सनल चैट्स को सुरक्षित रखने का सबसे आसान और असरदार तरीका है. इससे आपकी चैट्स प्राइवेट रहती हैं और आप बेफिक्र रह सकते हैं.
तो देर न करें, आज ही जानें WhatsApp par lock Kaise Lagaye और अपनी चैट्स को सुरक्षित बनाएं। अगर अगर ये जानकारी यूजफुल लगी, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें