Phonepe Merchant Account क्या होता है और खुद से कैसे बनाएं !
Phonepe Merchant account को व्यापारिक खाते के नाम से भी जाना जाता है । दोस्तों मर्चेंट का मतलब होता है कोई ऐसा एक व्यक्ति या बिजनेस जो कुछ ना कुछ बेच रहा हो और वह जो पेमेंट खाते में रिसीव करता है उसका नाम है मर्चेंट अकाउंट।मर्चेंट कोई बिजनेस या कोई एक व्यक्ति भी हो सकता है।
Phonepe Merchant account | फोनपे मर्चेंट अकाउंट क्या है?
merchant account नॉरमल बैंक अकाउंट की तरह ही होता है बस फर्क यह होता है कि इसमें सिर्फ बेचे गए सामान के पैसे ही रिसीव करने के लिए उपयोग किया जाता हैं। मर्चेंट अकाउंट में पैसे कई तरह से आ सकती है जैसे credit या debit card के द्वारा आ सकती है, UPI या नेटबैंकिंग के द्वारा भी पैमेंट् कि जा सकती है।
phonepe merchant registration | how to make phonepe merchant account
Merchant account बनाने के लिए आपको आपके business का नाम , एड्रेस आदि आपके पर्सनल डिटेल्स कि आस्यकता पड़ेगी। इसके बाद आप आसानी से किसी भी बैंक मे merchant account ओपन कर सकते है लगभग सभी एकाउंट merchant account कि सुविधा प्रदान करते है। phonepe, google pay या paytm आज के समय मे सबसे बड़ा उदाहरण है जिसमे आपको एक QR code और एक sound box देखने को मिलता है जिसमे पैमेंट किया हुआ अमाउंट को बताया जाता हैं। merchant account बनाने का बहुत आसान तरीका है जो हम आगे देखेंगे।
phonepe merchant qr code
Phonepe merchant QR code के द्वारा कोई भी बड़े ही आसानी से payment कर सकता है। phonepe merchant QR कोड को आसानी से whatsapp , Instagram आदि पर share कर सकते है। इस QR code को सिर्फ कुछ ही स्टेंस follow कर के बड़े ही आसानी से oder कर सकते है।
Step 1- अपना phonepe merchant account ओपन करे।
Step 2- नीचे स्क्रॉल करे और एकाउंट QR option पर क्लिक करें।
Step 3- फिर शो QR पर क्लिक करें। और QR कोड दिखने लगेगा आप आसानी से नीचे दिये गये option पर क्लिक कर के से share या downlode कर सकते है।
Step 4- QR के नीचे Oder QR कोड के option पर क्लिक करे।
Step 5- नीचे एक नया interface खुल जायेगा यदि आप QR code प्रिंट या downlode करना चाहते है तो first option पर क्लिक करें।
QR कोड oder करने के लिए proceed with odering पर क्लिक करे।
Step 6- इसके बाद अपना address फिल करे और proceed पर क्लिक करे। कुछ ही दिन QR कोड आपके एड्रेस पर आ जायेगा।
phonepe merchant sound box कैसे oder करे
कोई भी दुकान पर upi से पैमेंट करते समय एक बॉक्स से sound तो जरूर सुने होंगे जो कितना पैमेंट हुआ है ओ बताता है । सिर्फ कुछ ही आसान स्टेंस को फॉलो कर के हम आसानी से phonepe से यह sound बॉक्स ओडर कर सकते है।
Step 1- अपना phonepe merchant account ओपन कर ले।
Step 2- ऊपर sound box के option पर क्लिक करें और 49 rupees का monthly subscription buy करके oder कर सकते जिसके लिए आपको मंथली 49 Rs payment करने पड़ते है। काफी सारे offer भी आते रहते है तो आप उसको भी उपयोग कर सकते है।
Step 3- इसके बाद oder now पर क्लिक करे। address डाले और proceed कर दे। कुछ ही दिनों में sound box address पर आ जायेगा।
यह भी जानें:- मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें
How to open phonepe merchant account
Phonepe पर merchant या business account बनाना बहुत ही आसान है नीचे दिए गए steps को फॉलो करें-
Step 1- सबसे पहले playstore से phonepe business app को install करे।
Step 2- app को ओपन करे और मोबाइल number fill करे जिस नंबर से phonepe एकाउंट बना हुआ है वही number डाले।
Step 3- इसके बाद number पे otp आयेगा उसको fill करे और verify पर क्लिक करे।
Step 4- इसके बाद एक interface खुलेगा जिसमे 2 option मिलेगा। यदि आपका कोई दुकान ये सब है तो शॉप / services पर क्लिक करे। या कोई online business है तो online business/ website पर क्लिक करे और नीचे continue पर क्लिक करे।
Step 5- इसके बाद शॉप का size choose करे अगर शॉप का size 200 sq feet से कम है तो first option पे क्लिक करे अगर 200 sq feet से ज्यादा है तो सेकेंड वाले option को choose करे और continue पर क्लिक करे।
Step 6- इसके बाद शॉप का category choose करे जैसे grocery, medicine, Healthcare, art etc और proceed करे।
Step 7- इसके बाद एक नया iterface खुल जायेगा जिसमे आप शॉप का नाम और शॉप का अंदर बाहर का फोटो upload करे और नीचे कि ओर दो एस और नॉ का option मिलेगा यदि आप कोई और मेथोड्स से पैमेंट accept करने के लिए कोई एकाउंट का QR use कर रहे तो एस पर क्लिक करे otherwise no पर। फिर continue पर क्लिक करेंगे।
Step 8- इसके बाद location add करे। फिर next add details पर क्लिक करे और अपना बैंक account link करे और continue पर क्लिक करे।
Step 9- अपने बैंक एकाउंट details भरे, और सविंग एकाउंट सेलेक्ट करे और proceed करे।
Step 10- इसके बाद एक और interface खुल जायेगा यदि आपके पास GST नंबर है तो डाल कर वेरिफाई करे ।यदि नही है तो skip GST पर क्लिक करे और confirm करे।
Step 11- इसके बाद अपना कोई भी इडेंटिटी जैसे आधार,PAN नंबर,driving licence etc डाले और नाम डाले और डेट ऑफ बिर्थ सेलेक्ट करे। और आगे proceed करे।
Conclusion:-
उम्मीद करते हैं इस पोस्ट की मदद से आप जान चुके है की phonepe merchant account क्या होता है और आप phonepe merchant account create करना भि सीख गए हैं| अगर आप ये मोबाइल स्क्रीन पर सीखना चाहते तो हमारे Official YouTube Channel TECH R पर Visit कर सकते हैं।
धन्यवाद।।।।।
यह भी जानें:- फोनपे ट्रांजैक्शन से नंबर कैसे निकाले ?
2 Comments