How To

Mobile Me Ads Kaise Band Kare 2024 In Hindi | मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें , सबसे आसान तरीके

Mobile Me Ads Kaise Band Kare – आज कल मोबाइल में अकसर देखा जा रहा है जो की हमे बहुत जायदा परेशान करती है Mobile Screen Par Add Aana फोन चलाते चलाते अचानक से एक पॉपअप Ads आ जाता है जो की एडवरटाइजमेंट (Ads) होता है। और इसे हम हटा भी नही पाते हैं, Skip का भी ऑप्शन नहीं आता है पूरा एड play हो जाता है हमारे फोन में फिर कटता है। लेकिन ये बंद करना भी जरूरी है क्युकी ये नुकसानदायक होता है। कैसे? आगे जानेंगे!

Mobile Screen Par Add Aana

दरसल mobile screen par add aana दो प्रकार के होते है।
1.  जो Google Ads का Advertiment youtube या google पर आता है। जो की Skip भी कर सकते हैं। ये एड्स हमारे द्वारा किए गए Google Search Engine के आधार पर एड्स दिखता है जो की हमारे लिए फायदामंद होता है हमारे जरूरत के हिसाब एड्स देखने को मिलता है और इस एड्स से कोई नुकसान नहीं होता।

2. जो की Mobile में Third Party App की वजह से मोबाइल के Full Screen में आचानक से Ads आ जाता है। फोन में कुछ चला रहे हो जैसे कॉल पर बात कर रहे हैं या किसको कॉल लगाने के लिए नंबर डायल कर रहे हो, या कोई सोशल मीडिया एप उपयोग कर रहे हो उसी बीच mobile screen par bar bar ads आ जाता है और हमारे पुरे फोन को cover कर देते है और हम इसे skip भी नही कर सकते ये जीतने समय का होता पूरा दिखाने के बाद ही खत्म होता है। और ये उतना ही खतरनाक भी होता है। ये ads भी Google Ads के द्वारा ही दिखाया जाता है लेकिन ये खतरनाक इसलिए है क्युकी ये ads आने कारण है फोन में कोई Third Party App/ unnecessary annoying app के साथ Hidden वायरस भी आ चुका होता है।

    What is a Third Party App On Android

    Third party app जो Playstore पर listed नहीं होते और ये illeagle एप माना जाता है। जिसका की ये भी पता नहीं होता की इसका स्वामित्व कोन किया है। ये एप उस समय डाऊनलोड हो जाता है जब आप कोई भी Paid Product free me  Buy karne के लिए या कोई भी नई movie देखने के लिए google पर किसी भी Website पर क्लिक करते हैं या कोई भी एप डॉउनलोड करते हैं तो उसके साथ एक Hidden App आपके फोन में Downlode हो जाता है और ये hidden App आपके phone Screen पर भी नहीं दिखता ये एक तरह का वायरस होता है जैसे मेल वेयर स्पाई वेयर होते है वैसे ही काम करता है।

    Mobile Me Ads Kyu Aata Hai in Hindi

    जब फोन में Third Party App इंस्टॉल हो जाता है तो जब ये एप phone के Acsses के लिए permissions लेता है आप सब कुछ Allowed कर देते हैं और वो आपके पूरे फोन को acsses करने का permission ले लिया होता है। फोन का सारा डाटा Read कर सकता है। इस समय आपका पर्सनल डाटा भी leak हो सकता है। फिर ये hidden App Earning करने के लिए फ़ोन में हर जगह बार बार Ads दिखाने लगता है। तो किसी भी वेबसाइट पर या कोई भी एप डॉउनलोड करने से पहले इसका ध्यान जरूर रखें।

    Mobile Me Ads Kaise Band Kare | मोबाइल में एड्स बंद कैसे करें ?

    Mobile Screen Ads Block करने के लिए फोन में Google Chrome Thirdparty Cookies Block करें और Thirdparty Hidden App का Permission Disallowed कर उसे डीलीट करना होगा। इसके लिए निचे दिए हुए निम्न स्टेप फॉलो करें।

    Step 01. Chrome Browser को Open करें ।
    Step 02. ऊपर में दाएं और 3 डॉट या Arrow साइन पर क्लिक करें ।
    Step 03. सेटिंग्स पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे Scroll करें।
    Step 04. Site Settings पर क्लिक करें। फिर से नीचे स्क्रॉल करें।
    Step 05. Third- Party Coockies पर क्लिक करें। यहां 3 Option मिलेगा।
    Step 06. Block Third – Party Cookies पर click कर देना है।

    अब आपके फोन के गूगल क्रोम ब्राउज़र से होने वाले थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का कुकीज ब्लॉक हो चुका है अगर आपके फोन में हिडन एप्लीकेशन पूरी तरह से इंस्टॉल नहीं हुआ होगा तो इतना में भी आपका mobile screen ads block हो जायेगा।
    अब चलिए जानते हैं थर्ड पार्टी हिडेन एप्लीकेशन को डिलीट कैसे करें।

    Read more post : IQOO 13 UPCOMING PHONE

    फोन में बार-बार ऐड आए तो क्या करें ?

    Step 1. सबसे पहले आपको अपने phone के setting मे जाना है ।
    Step 2. इसके बाद आपको नीचे scroll करके app option पर जाना है या app management search कर के भी open kr सकते है ।
    Step 3. इसके बाद आपको app list मे आ जाना है जिसमे आपके फोन मे जितना भी app मौजूद है legal हो या illegal सारे app का लिस्ट खुल जाता है ।
    Step 4. अब जो third party app है उसको खोज कर uninstall कर देना है । लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इसका icon  phone के screen coulor के जैसे ही होता है जिसे आसानी से पकड़ मे नही आता है यहाँ तक कि एप का नाम भी कुछ नहीं होता, Name Blank होता नाम के जगह पर खाली रहता है बिल्कुल empty जिससे ये मिलता भी नही, तो इसके लिए आपको एक और step follow करना हैं ।
    Step 5. फोन का mode Change करना है, dark mode पर कर देना है। अब वापस से app के लिस्ट मे जाना है और अब आसानी आपको white color का नजर आ जयगा।
    Step 6. उसे एप्लीकेशन पर क्लिक करना है।
    Step 7. Storage Usage पर क्लिक करें। फिर Clear Data पर क्लिक करें। इसके बाद फिर से बैक आए।
    Step 8. Permissions पर क्लिक करें। और सारे Permissions को DisAllow कर दे। फिर से बैक आए।
    Step 9. Uninstall पर क्लिक कर दें।

    अब फोन से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डिलीट हो चुका है और अब आपके फोन में फुल स्क्रीन में  Ads Settings Off हो जाएगा।

    mobile me ads kaise band kare Tech fdz

    अंतिम उपाय

    अगर इस तरह से भी आपके फोन बार बार पॉप पॉप एड्स आना बंद नहीं हो रहा है तो अंतिम उपाय यही है की फोन फैक्टरी रिसेट कर दें। इससे आपके फोन सारे वायरस डीलीट हो जायेगा लेकिन इसके आपके फोन का सारा डाटा भी डिलीट हो जायेगा तो उसका बैकअप पहले ले ले फिर रिसेट करें ताकि बाद में रिस्टोर करके डाटा वापस ला सकें।

    Conclusion:-
    इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने फोन में आने वाले UnWanted Mobile Screen Ads Block या बंद आसानी से करना सीख गए होंगे। आशा करते है कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करेंगे, और आप हमारे इस वेबसाइट techrweb.com में आते रहेंगे।

    Disclaimer:- यह तरीका किसी भी एप में आने वाले ऐड को ब्लॉक नहीं करेगी। Sportify Ads को ब्लॉक नहीं करेगी एवं Youtube Ads को भी ब्लॉक नहीं करेगी। सिर्फ mobile screen par bar bar ads आने वाले पॉप अप एड को बंद करेगी।

    YOU CAN READ MORE INFORMATIONS; CLICK NOW

    Mobile Me PDF Kaise Banaye

    Raushan Vishwakarma

    techrweb.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है। इस website पर Internet Technology, Smart Phone से जुड़ी सारी जानकारी आसान भाषा Hindi & English में देखने को मिलेगी।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button