News

IQOO 13 Launch Date in india & price & Specifications Leaks : धाकड़ फोन आ रहा है 8Gen 4 के साथ

VIVO Sub-Brand IQOO के तरफ से आने वाली है जबरजस्त Iqoo Number Series के  नयी फीचर्स वाले flexive Smartphone , अगर अपना फोन बदलना चाहते है या एक नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दे कि जल्द ही Afordable Budget Range में iqoo का Iqoo 13 बहुत जल्द आने वाला है। जो की अक्टूबर में ही चीन में लॉच होगा फिर हमेशा की तरह जैसे IQOO 12 लॉन्च हुआ था वैसे लगभग उसी समय में, Iqoo 13 भी कुछ दिनों के बाद इंडिया में भी लॉच होने वाला है।

IQOO 12 Kab Launch Hua Tha

जैसा कि आपको पता है पिछले बार IQOO 12 इंडिया में 12 December 2023 को launch हुआ था उससे पहले ये फोन Chine में लॉन्च हो चुका था। जो इंडिया का पहला फोन था जो की powerfull Processor Qualcomm Snapdragon 8Gen 3 के साथ आया था। इसके साथ कैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा है। फोन का Look Design, Performance,Camera, Overall सारे Specifications जबरजस्त है। Iqoo 12 का Price ₹49,999/- से start होता है।

IQOO 13 Launch Date In India Price

बोले तो IQOO 12 का बड़ा भाई आने वाला है IQOO 13 आने वाला है जो November 2024 में Chine में Launch हो रहा है और india me iqoo 13 kab launch hoga  वैसे तो iqoo के तरफ से कोई official launch Date तो Announcement नहीं किया गया है लेकिन Leaks एवं एक्सपर्ट कि माने तो इस बार भी iqoo अपना नया फोन iqoo 13 को December के First Week में इंडिया में Launch कर देगा।

IQOO 13 price in India

IQOO 13 का Price IQOO 12 से थोड़ा ज्यादा हो सकता है क्युकी आईक्यू 13 में Letest Processor Qualcomm Snapdragon 8Gen 4 मिलने वाला है और ये प्रोसेसर कहा जा रहा है $200 यानी लगभग 16 से 17 हजार में मिलने वाला है। इसलिए Iqoo 13 का Price लगभग ₹54,000/- से शुरू होने वाला है।

IQOO Z9S LETEST LAUNCH PHONE

IQOO 13 Quick Features & Specifications

FeatureSpecification
Display6.7″ E6 AMOLED, 1460 x 3200 pixels, 525 ppi
HDR10+, P3 Color Gamut, Corning Gorilla Glass Victus 2
144 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display
CameraTriple Rear: 50 MP (Main, OIS) + 50 MP (Ultrawide) + 50 MP (Telephoto, OIS)
8K UHD Video Recording
32 MP Front Camera
PerformanceQualcomm Snapdragon 8 Gen 4 Chipset
Octa-Core Processor
12 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
256 GB Inbuilt Memory
(No Memory Card Support)
Storage Type UFS 4.0
RAM TypeLPDDR5X
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
USB-C v3.1
Battery6150 mAh
100W Fast Charging
Extra FeaturesNo FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack
IP68 Rating
IR Blaster, Dual Stereo Speakers
Strong X-axis Haptic Motor
Android Version15

IQOO 13 Design

Premium Looking Phone रहेगा जिसका fram Metal के रहेगा इसके साथ Corner Curved रहेगा एवं दाई ओर फ्रेम में Volume और power Button दोनो देखने को मिलेगा साथ ही बाई ओर फ्रेम साइड में  सिम स्लॉट , ये फोन दो अलग अलग Colour में आ सकता है एक सफेद रंग में और दूसरा ब्लू रंग में ये Colour का क्या नाम दिया जायेगा ये तो लॉन्च के समय ही पता चलेगा। इसका कैमरा मॉड्यूल Smart Watch के Sape में आएगा जो की fully Primium लगेगा। इसके साथ पीछे की ओर Iqoo के branding के साथ BMW का भी Logo देखने को मिल सकता है। इसमें IP 68 का Water And Dust Protection भी मिलने वाला है।

IQOO 13
IQOO 13

IQOO 13 Display

Iqoo13 का display कि 6.78 inches कि 2K Resolution का LTPO 10 bit flat display जो की 144 Hz refresh rate के साथ Amoled Display देखने को मिलेगा। और इसमे Punch Holl Display और 4500 Nits Peak Bightnes और HDR 10+ का सपोर्ट भी मिलेगा। जिससे फोन में कोई भी Movie, OTT Released show, YouTube Videos,HDR Content बहुत ही क्लियरिटी के साथ देखने को मिलेगा।

IQOO 13 Battery & Charger

Iqoo 13 में  6150 mAh की बड़ी battery जो एक बार charge करने के बाद पुरे दिन आराम से काम कर सकते है और बार बार चार्ज नहीं करने का भी झंझट खत्म क्युकी इसके साथ ही इसमे 100W का फास्ट charging capacity भी मिलने वाला है जो की लगभग 20 मिनट में 50% बैटरी आसानी से चार्ज कर देगा।

IQOO 13 Processor

आईक्यू १३ में Powerfull शक्तिशाली Letest Processor Qualcomm के तरफ से Snapdragon 8Gen 4 मिलने वाला है और ये प्रोसेसर अभी तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर है जो की गेमिंग के लिए जबरजस्त है। अगर आप गेमिंग करना पसंद करते हैं तो ये फोन आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए इस फोन Cooling system Chif भी मिलने वाला है ताकि फोन गेमिंग करते समय गर्म नहीं हो और आप आसानी से गेम प्ले कर सकते हैं।
iqoo 13 antutu score की बात करें तो लगभग 1.5 मिलियन+ का Antutu Score मिल सकता है।
इसके साथ इसका Storage Type Veriant जो की Base Veriant 8GB+256GB और 12GB+512GB एवं 1TB वाला भी Storage Type Veriant मिल सकता है।  इसके साथ Ram Type LPDDR5X एवं Storage Type UFS 4.0 मिलने है।

यह पोस्ट भी पढ़े: Iphone 16 में क्या है खास

IQOO 13 Camera

IQOO 13 Rear camera 50MP+50MP+50MP का IOS Support Tripal Setup Camera मिलने वाला है जो की 50 MP Main Camera + OIS
50 MP Ultrawide Camera ,50 MP Telephoto Camera + OIS जिसमें
Sony IMX921, ISOCELL JN1, Sony IMX826 Sensors लगा हुआ है। इसके साथ 20X optical Zoom एवं 120X Digital Zooming Power मिल सकता है। जो 8k UHD का Video Recording कर सकता है।
IQOO 13 Selfi Camera 32MP का sony IMX921 Sensor के साथ मिलने वाला है। और कैमरा सारे फीचर्स मिलने वाले जैसे Slow Motion, Potrait,Night Visions,Macro, Dual View Video और भी Colour Tone Effect इत्यादि के साथ Ai का भी Featutes मिलने वाला है।

IQOO 13 Software

IQOO का Official OS Fontuch OS 15 Android Version 15 मिलने वाला है। ये OS भी बहुत बढ़िया है इसमें User Interface के साथ बहुत कुछ नया फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
iqoo 13 update जो की उम्मीद करते हैं 3 साल का Major Update (Sequrity Patch Update) और 4 साल का Android Update मिलेगा।

IQOO 13 5G

सारे sensors मिलने वाला है जैसे NFC, जायरोस्कोप, Fingerprint,IR Blaster,इत्यादि मिलने वाला है।
Iqoo13 connectivity 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi,USB-C v3.1 के द्वारा connect करने का option है। साथ ही Dual stereo speakers भी देखने को मिलेगा। लेकिन इसमें Headphone Jack नहीं मिलने वाला है।

You can read the post of other website for more confirmation.

Conclusion:-

IQOO 13 Fully Gaming Phone होगा और Camera भी जबरजस्त परफॉर्म करेगा। अगर आप एक Best Performance Smartphone या Best Camera Phone Buy Krna chahte hain तो इस फोन को आसानी से खरीद सकते हैं।

Disclamer: The information, specifications mentioned in this post may not be 100% accurate with the actual. So, please you Can do more research. We Can’t guarantee that the Information are 100% correct

यह पोस्ट भी पढ़े: Phonepe Se Paisa Cut Jaaye to Kya Karen

Mobile Me PDF Kaise Banaye 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button