How To

Phonepe Se Paisa Cut Jaaye to Kya Karen | Phonepe Se Autopay Kaise Hataye

दोस्तो आज कल ये अक्सर देखा जा रहा है की Phonepe से किसी भी OTT Platform Like Netflix,Hotstar,Sportyfy etc. का रिचार्ज करते हैं Netflix Subscription लेते हैं उस समय जितना payment करते हैं उसके बाद जब सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाता है तो ये Subscription फिर से ऑटोमैटिक Renew हो जाता है आपके Phonepe से automatic payment हो जाता है लेकिन आप चाहते हैं की ये Hotstar, Spotify,Netflix Subscription Automatic Renew नहीं हो आपके Phonepe से पैसा नहीं कटे, तो ये आप आसानी से बंद कर सकते हैं इस पोस्ट में आगे जानेंगे की Phonepe Se Autopay Kaise Hataye ये बंद कैसे होगा और ये कटा हुआ पैसा वापस आएगा या नहीं|

Phonepe Se Apne Paise Kyon Cut Jaate Hain 

अगर आप अपने Phonepe का use करके किसी भी Application या किसी भी तरह का Recharge करते हैं जैसे BIGGEST OTT PLATFORM NETFLIX HOTSTAR ETC. आपको पता है अभी काफी सारे नए-नए मूवी आ रहे हैं और यह मूवी Netflix पर आसानी से देखने को मिल जाते हैं अगर वह मूवी देखना चाहते हैं तो उसके लिए Netflix Subscription  लेना बेहद जरूरी होता है ताकि आने वाले नई-नई मूवी सबसे पहले देख पाए वैसे अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे What’s New On Netflix तो वहां भी काफी सारे नए-नए मूवी के बारे में जानकारी मिल जाती है लेकिन वहां से आप मूवी डाउनलोड नहीं कर पाते हैं और ना ही आपको अछा क्वालिटी में वह Movie देखने को मिलेगा।

इसके लिए Netflix Subscription  लेना मजबूरी सा बन जाता है और आप सब्सक्रिप्शन अपने Phonepe से Payment successful करके ले लेते हैं इसी तरह से आप और भी कई सारे एप्लीकेशन जैसे Spotify, Yt music, HOTSTAR, Jio Cinema  इत्यादि का रिचार्ज आप करते हैं तो वहां पर रिचार्ज करने समय आपका फोनपे से पेमेंट सक्सेस होने समय फोनपे में एक फीचर होता है AUTO-PAY और यह Auto-pay Enable हो जाता है। और जब सब्सक्रिप्शन खत्म होने वाला रहता है तो आपका Phonepe से ऑटोमेटिक Payment हो जाता है और सब्सक्रिप्शन फिर से रिन्यू हो जाता है इसी तरह से आपके अकाउंट से पैसा कट जाते हैं और वह रिचार्ज ऑटोमेटिक हो जाता है।

फोनपे में ऑटो पे क्या है ? What Is Autopay In PhonePe

Phonepe में एक Feature है Autopay जो Payment Management को आसान कर देता है। जैसे किसी भी एप्लीकेशन पर प्रत्येक महीने कुछ Fixed पैसे भेजना हो तो यह Autopay का फीचर वरदान साबित होता है इस फीचर का Use करके आप किसी भी एप्लीकेशन पर या फिर किसी भी तरह का पेमेंट फिक्स टाइम पर फिक्स पैसे सेट कर सकते हैं और वह पैसा ऑटोमेटिक आपके Selected Date & Time पर Pay हो जायेगा|
अगर इसे एक एग्जांपल से समझे तो,
जैसे जैसे आपको 10 लोगों को हर महीने ₹500 प्रति व्यक्ति को महीने के 1 तारीख को देना है। तो आप इस Auto-pay की मदद से आप Set कर सकते हैं और फिर महीने के 1 तारीख को Automatic पैसा वह 10 लोगों को चल जाएगा इससे आपका समय बचेगा एक-एक करके आपको पेमेंट नहीं करना पड़ेगा और उसे समय पर आप कुछ और काम भी कर सकते हैं और यह पेमेंट होने के बाद आपके फोनपे में हिस्ट्री शो करेगा की पैसा कहां गया है आप चाहे तो इससे Autopay को आवश्यकता अनुसार हमेशा के लिए बंद भी कर सकते हैं या कुछ दिनों के लिए Pussed भी कर सकते हैं।

लेकिन आज के इस टेक्नोलॉजिकल जमाने में टेक्नोलॉजी का ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण इस वरदान सा Phonepe के फीचर के वजह से काफी सारे लोगों का नुकसान भी हो जा रहा है क्योंकि आपको पता है आज के युग में हर एक इंसान के पास स्मार्टफोन रहता है और और पैसों की लेनदेन के लिए Trusted Application Phonepe  का Use जरूर करते हैं लेकिन जब वह किसी ऐसे एप्लीकेशन पर पेमेंट करते हैं जहां पेमेंट के बाद ऑटोमेटिक Phone Pe में Autopay  Enable हो जाता है

तो वहां से उनका नुकसान होना चालू हो जाता है। क्योंकि जब उनके फोनपे में ऑटोपे इनेबल होता है तो वहां तो उसे डिसएबल नहीं करते हैं तो पैसा ऑटोमेटिक कट जाता है जबकि वह नहीं चाहते की हमारे अकाउंट से पैसा कटे तो चलिए अब जानते हैं की अगर गलती से Phonepe Autopay Enable होता है तो उसे बंद कैसे कर सकते हैं।

Phonepe Se Autopay Kaise Hataye | Phonepe Me Autopay Kaise Band Kare

फोनपे में ऑटो पर बंद करना बहुत ही आसान है नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें।
Step no. 01:- Click On profile Icon

Step no. 02.:- Click on Payment Management Auto-pay

Step no. 03.:- अब यहां वह सारे ऑटो पेज दिखने लगेंगे जो इनेबल हैं अब आपको जिस भी ऑटो पर को बंद करना है सिंपली उसे पर क्लिक करना है।

Step no. 04.:- अब आप चाहे तो यहां से अपने ऑटो पे को कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं जैसे आप उसे पूछ भी कर सकते हैं कुछ टाइम के लिए स्टॉप कर सकते हैं या फिर हमेशा हमेशा के लिए रिमूव कर सकते हैं।
हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे डिलीट पर क्लिक कर दें।

Step no. 05.:- click on Confirm

अब आपके Phonepe से Autopay Delete हो चुका है अब अकाउंट से पैसा ऑटोमेटिक नहीं कटेंगे इसी तरह से आपका फोन पर में और भी Autopay Enable होंगे तो आप इसी तरह से उसे बंद कर सकते हैं।

Read Other Post:- Click Now

Phonepe Se Paisa Cut Jaaye to Kya Karen

अगर आपके फोनपे से ऑटोमेटिक पैसा कट जाता है तो सबसे पहले आप अपने Phonepe History चेक जरूर करें। अगर Phonepe Autopay Enable होने की वजह से किसी एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन रिन्यू हो गया हो तो आप सबसे पहले Phonepe Support Team से बात कर सकते हैं Phonepe Customer Care Number  पर या Gmail पर कांटेक्ट कर सकते हैं एवं आप चाहे तो अपने बैंक ब्रांच में भी जा करके स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं ताकि आपका कटा हुआ पैसा पता चल सके की पैसा किस चीज का कटा है।

Phonepe Me Complaint Kaise Kare

फोनपे टीम से बात करने के लिए सबसे आसान तरीका Phonepe Support Help का उपयोग कर सकते हैं जो कि Phonepe App में ही मिल जाता है अगर आपका प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होता है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कांटेक्ट करते करें या या फिर ट्विटर पर अपना प्रॉब्लम का प्रूफ देते हुए मतलब अपने अकाउंट से कटे हुए पैसे का स्क्रीनशॉट, आए हुए मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करके फोन पर टीम को मेंशन कर सकते हैं फिर आपको रिप्लाई जरूर मिलेगा।

PhonePe Support Team

phonepe se paise refund kaise kare | phonepe wrong transaction refund

अगर आपके Phonepe से पैसा कट गया है और आप चाहते हैं उसे पैसे को Paise Refund  लेना तो आप यह  Payment Refund भी ले सकते हैं लेकिन वहां यह मैटर करता है कि आपका पैसा काटा कैसे हैं जैसे अगर आप किसी को पैसा गलती से भेज दिए हैं या फिर wrong transaction हो चुका है तो आप यह आसानी से Transaction Refund ले सकते हैं लेकिन अगर आपके अकाउंट से किसी भी चीज का चार्ज कटा हुआ हो या ऑटो पर इनेबल होने की वजह से किसी भी एप्लीकेशन का रिचार्ज हो गया हो तो इस Casase में Refund लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
अगर आप गलती से किसी को पैसा Transfer कर दिए हैं उसे Refund लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने Phonepe History में से Transaction ID के साथ उस History का स्क्रीनशॉट ले और उसे Phonepe Support Team Help का ऑप्शन पर क्लिक करके आप यह रिपोर्ट कर सकते हैं और आप पैसा रिफंड ले सकते हैं अगर पैसा रिफंड नहीं आता है तो आप यह ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के साथ ट्रांजैक्शन प्रूफ लेकर लीगल एक्शन भी ले सकते हैं।

यह पोस्ट पढ़े:- फॉर कन्फर्मेशन

Conclusion:

यह पोस्ट की मदद से आप समझ गए होंगे कि Phonepe Se Autopay Kaise Hataye पैसा कैसे कट सकता है और उसे बंद कैसे कर सकते हैं और कटे हुए पैसे को वापस कैसे ला सकते हैं। तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके और नुकसान से बच सके धन्यवाद।।।। https://techrweb.com/

Raushan Vishwakarma

techrweb.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है। इस website पर Internet Technology, Smart Phone से जुड़ी सारी जानकारी आसान भाषा Hindi & English में देखने को मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button