
नया साल अभी शुरू ही हुआ था कि बाज़ार की रफ्तार धीमी पड़ने लगी. निवेशक अब तक ये सोच ही रहे थे कि कमाई की गाड़ी किस ओर भागेगी, तभी एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने Auto Stocks को लेकर एक जबरदस्त भविष्यवाणी की है
2W एक्सपोर्ट में भारत की धाक!
Macquarie की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का टू-व्हीलर (2W) एक्सपोर्ट काफी मजबूत स्थिति में है. खासतौर पर लैटिन अमेरिका (LATAM) और अफ्रीका ने इसमें जबरदस्त योगदान दिया है. वित्त वर्ष 2024 में इन दोनों ने कुल एक्सपोर्ट वॉल्यूम का 70% हिस्सा संभाला. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) सेगमेंट में भी ग्रोथ के जबरदस्त मौके नजर आ रहे हैं.
TVS मोटर बनेगा सबसे बड़ा हीरो!
रिपोर्ट के मुताबिक, TVS मोटर सबसे बेहतर पोजीशन पर है और इसका प्रदर्शन सभी कंपनियों से आगे रह सकता है. वजह?
✅ निर्यात रणनीति जबरदस्त है.
✅ मार्केट शेयर में तेजी से ग्रोथ हो रही है.
✅ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मजबूत पकड़ है.
Macquarie ने TVS मोटर का टारगेट प्राइस 2904 रुपए रखा है, जो मौजूदा 2353 रुपए के मुकाबले काफी ज्यादा है. यानी इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है!
Auto Stocks की टॉप पावरहाउस कंपनियां
Macquarie ने सिर्फ TVS मोटर ही नहीं, बल्कि बाकी दिग्गज कंपनियों पर भी रेटिंग दी है. आइए देखते हैं कौन-कौन सी कंपनियां निवेशकों को बड़ा रिटर्न दे सकती हैं –
- 🚀 Hero MotoCorp – न्यूट्रल रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 4792 रुपए से घटाकर 4292 रुपए कर दिया है.
- 🚀 Tata Motors – आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है, टारगेट प्राइस 826 रुपए रखा है, जबकि मौजूदा प्राइस 682 रुपए है.
- 🚀 Eicher Motors – न्यूट्रल रेटिंग में रखते हुए टारगेट प्राइस 5156 रुपए दिया गया है, जो मौजूदा 4719 रुपए से ज्यादा है.
- 🚀 Bajaj Auto – Macquarie ने इसे आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 10299 रुपए रखा है, जो मौजूदा 8446 रुपए से काफी ऊपर है.
- 🚀 Mahindra & Mahindra – इसे भी आउटपरफॉर्म रेटिंग मिली है, टारगेट प्राइस 3643 रुपए तय किया गया है, जो मौजूदा 2790 रुपए से काफी ऊपर है.
- 🚀 Maruti Suzuki – भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल कंपनी पर भी Macquarie बुलिश है. टारगेट प्राइस 14371 रुपए रखा गया है, जो मौजूदा 12786 रुपए से काफी ज्यादा है.
अब क्या करें निवेशक?
अगर आप Auto Stocks में पैसा लगाना चाहते हैं, तो ये सही वक्त हो सकता है! Macquarie की रिपोर्ट के मुताबिक, कई ऑटो कंपनियां शानदार रिटर्न दे सकती हैं. खासतौर पर TVS मोटर, Tata Motors और Bajaj Auto में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
तो अब इंतजार किस बात का? अगर आप भी तेज रफ्तार मुनाफे की तलाश में हैं, तो इन Auto Stocks पर नज़र बनाए रखें!
QPLpF rrYYnS qcrcEuWj
ccrqot
zxrqRB rXoiW jczM khhaRB cJzVua PpdtXD
Thank you for the auspicious writeup. It in fact
was a amusement account it. Look advanced to more added agreeable from you!
By thee way, how could we communicate?
My homepage – https://www.fapjunk.com
Very great post. I just stumbled upon your blog and wnted to saay thаt
I have tгuly enjoyed browsxing youг blog posts.
Іn any case I wіll be subscribing to yoyr rss feed and I am hoping yоu
wrіtе agаin vеry sօon!
Нere is mmy sitte … https://www.letmejerk.com