How ToTips & Tricks

How to Schedule Messages on WhatsApp | Girlfriend ko Birthday Wish kaise kare

How to Schedule Messages on WhatsApp – whatsapp हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने के लिए हम इसका रोजाना इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इसमें अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं है जिससे हम मैसेज शेड्यूल कर सकें। सोचिए, अगर आपको रात 12 बजे Girlfriend ko Birthday Wish करना हो और आप भूल जाएं या शो गए! या फिर कभी कभी ऐसा समय होता जब हमें एक समय पर दो काम करना पड़ता है एक समय पर दो MULTIPAL PERSON अलग अलग तरह का MASSAGE भेजना हो तो ऐसे में हम बहुत परेसान हो जाते हैं|

अगर आप भि ऐसे problem का solution ढूँढना चाहते हैं आप ये search करते है कि How to Schedule Messages on WhatsApp या व्हाट्सएप पर मैसेज शेड्यूल कैसे करें तो ये पोस्ट में इसका समाधान बताया गया है| इसके साथ एस तरीका का उपयोग करके अपने प्रेमी प्रेमिका को भि खुश रख सकतेहैं, क्युकी इसके जरिये आप एक नया तरीका भि सीखेंगे कि Girlfriend ko Birthday Wish kaise kare आप अपनी Girlfriend को रात 12 बजे Girlfriend ko Birthday Wish कर सकते हैं बहुत ही आसानी से|

whatsapp message scheduler app

whtasapp par massage schedule karne vala app तो बहुत हैं लेकिन सारे अप्प working नहीं होता लेकिन एक whatsapp message scheduler app है जपो पूरी तरह से working और trusted है, जो आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा| इसका ऐप का नाम है”Auto Text” ये ऐप आपकी काम को आसान करने में मदद कर सकता है| यह ऐप न केवल व्हाट्सएप बल्कि SMS और Email पर भी मैसेज शेड्यूल करने का ऑप्शन देता है यह खासतौर पर उन लोगों के लिए यूजफुल है, जो समय पर मैसेज भेजना चाहते हैं|अब चलिय जानते है कि Auto Text का इस्तेमाल करके कैसे अपने मैसेज समय पर भेजें |

Auto Text के खास फीचर्स

Auto Text ऐप में बहुत सरे तरह तरह के features है और एं सबका उपयोग आप अपने हिसाब से कर सकते हैं चलिए कुछ खाश features के बारे मेजनते हैं जिससे आपके मैसेज शेड्यूलिंग को बेहद आसान बना देता है। इसके खास फीचर्स हैं:

  • मैसेज शेड्यूल करें: किसी भी तारीख और समय पर मैसेज भेजने के लिए पहले से सेट कर सकते हैं|
  • मल्टीपल कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजें: एक बार में कई लोगों को मैसेज भेज सकते हैं
  • कस्टम टेम्पलेट्स बनाएं: जो मैसेज बार-बार भेजने हों, उनके लिए टेम्पलेट्स सेव कर सकते हैं
  • रिमाइंडर सेट करें: ताकि आप कुछ भूलें नहीं,
  • डिलीवरी ट्रैक करें: जानें कि आपका मैसेज सही समय पर भेजा गया या नहीं

read more….

व्हाट्सएप पर मैसेज शेड्यूल कैसे करें? (How to Schedule Messages on WhatsApp)

व्हाट्सएप पर मैसेज शेड्यूल करना बहुत ही आसान है। इन स्टेप्स को फॉलो करें:

STEP 01. Auto Text ऐप डाउनलोड करें|
अपने फोन में Google Play Store ऐप को खोलें
“Auto Text” सर्च करें
ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें

STEP 02. ऐप को सेटअप करें
ऐप खोलें और जरूरी परमिशन दें|

STEP 03. मैसेज तैयार करें और शेड्यूल करें
“Create New Message” ऑप्शन पर क्लिक करें
अपना मैसेज टाइप करें (eg: “Happy Birthday Love ❤️”) इसके साथ फोटो विडियो भी सेलेक्ट कर सकते हैं
रिसीवर का नाम सिलेक्ट करें
तारीख और समय सेट करें

STEP 04. कई लोगों को मैसेज भेजें
“Add Recipients” पर जाएं
एक ही मैसेज के लिए जितने लोग हों, उन सबको जोड़ें

STEP 05. रिमाइंडर और डिलीवरी ट्रैक करें
शेड्यूल किए गए मैसेज का स्टेटस चेक करें
रिमाइंडर सेट करें ताकि कोई मैसेज भूल न जाए

अब आप अपने WHATSAPP पर MASSAGE SCHEDULE में लगा चुके है, अब वो मैसेग आपके द्वारा सेट किये हुये समय पर खुद AUTOMATIC चला जायेगा |

NOTE: अपने फोन का SCREEN LOCK PASSWORD PATTERN हटा कर रखे ताकि आसानी से बिना किसी प्रोब्लम के आसानी से मैसेग डेलिवर हो जाये |

whatsapp message scheduler app auto text के फायदे

Auto Text ऐप का इस्तेमाल करके आप:

  • समय बचा सकते हैं. बार-बार मैन्युअल मैसेज भेजने की जरूरत नहीं|
  • खास मौकों पर समय पर मैसेज भेज सकते हैं|
  • प्रोफेशनल और पर्सनल मैसेज आसानी से मैनेज कर सकते हैं|
  • इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है|

गर्लफ्रेंड को बर्थडे विश कैसे करें? Girlfriend ko Birthday Wish kaise kare

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को रात 12 बजे बर्थडे विश करना चाहते हैं, तो Auto Text इसे बेहद आसान बना देगा | अपने GIRLFRIENDS/BOYFRIENDS का नम्बर पर मैसेग schedule लगाये जिसमे अपनी दिल का बात को शरेव करते हुए बर्थडे विश कर सकते है और आपकी वो दिल कि बात उसके दिल में सबसे पहले पहुच जायेगा |

  1. Auto Text ऐप खोलें
  2. “Create New Message” पर क्लिक करें और मैसेज लिखें
  3. मैसेज का समय और तारीख सेट करें (जैसे, रात 12:00 बजे)
  4. “Schedule” बटन पर क्लिक करें
    बस इतना ही! आपका मैसेज अपने तय समय पर भेज दिया जाएगा! क्यों है ना आसान

निष्कर्ष:

तो दोस्तों एस पोस्ट के माध्यम से आप सीख चुके है कि How to Schedule Messages on WhatsApp और इसके साथ Girlfriend ko Birthday Wish kaise kare यह आपके रिश्तों को मजबूत बनाता है और खास पलों को यादगार बना देता है Auto Text ऐप आपको इसमें बहुत मदद कर सकता है | अगर आप ये मोबाइल स्क्रीन पर सीखना चाहते हैं तो TECH R OFFICIAL YOUTUBE CHANNEL पर VISIT कर सकते हैं| धन्यवाद !!

यह भी जानें: Phonepe Customer Care Number

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button