Phonepe Me SIP Kaise Kare 2024 | Full Details Explanation
PhonepeMe SIP Kaise Kare – Sip यानी सिस्टमैटिक् इंवेस्टमेंट् प्लान आज लगभग सभी लोग इसका मतलब और इसके फायदे जानते है । phonepe users के लिए बहुत ही खुशी की बात है अब वे phonepe के माध्यम से ही बड़े आसानी से Phonepe Me SIP Kaise Kare शुरू कर सकते है। भारत की डिजिटल भुगतान कंपनी phonepe, 2 August 2021 को mutual fund निवेश के लिए यूपीआई आधारित ऑटोपे कार्यक्षमता शुरू किया था जिससे phonepe ग्राहक कुछ ही सेकंड में अपने म्यूचुअल फंड एसआईपी सेट कर सकते हैं। Phonepe से नीचे दिए गए सिर्फ कुछ ही आसान steps को फॉलो कर के sip शुरू कर सकते है।
Phonepe Me SIP Kaise Kare
Step 1- सबसे पहले अपना phonepe app ओपन कर ले।
Step 2- होम स्क्रीन पर ही नीचे wealth/संपति के option पर क्लिक करे।
Step 3- इसके बाद एक नया iterface खुल जायेगा जिसमे mutual funds के बहुत सारी कैटेगरी दिखेगी जैसे Gold, top companies, tax saving fund, best sip फंड, Batter then FD, trending theam, High return fund आदि या नीचे दिए गए एक्सप्लोरे आवर फंड पे क्लिक कर के खोज भी सकते है।आप जिसमे भी इंवेस्ट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करे और क्लिक करें।
Step 4- यदि आप हर महीने इंवेस्ट करना चाहते है तो मंथली पर क्लिक करे यदि एक ही बार इंवेस्ट करना चाहते है तो one time पर क्लिक करे। minimum आप 500 Rs one time मे इंवेस्ट कर सकते है और 100 Rs minimum मंथली मे इंवेस्ट कर सकते है।
Step 5- इसके बाद डेट सेलेक्ट करे आप हर महीने मे जिस तारीख को इंवेस्ट करना चाहते है।
Step 6- नीचे हर महीने जितना अमाउंट इंवेस्ट करना चाहते है इंवेस्ट अमाउंट मे फिल करे। नीचे see more पर क्लिक कर के calculate भि कर सकते है।
Step 7- नीचे use the selection पर क्लिक करें।
Step 8- इसके बाद इंवेस्ट नाउ पर क्लिक करे।
Step 9- इसके बाद अपना pan number इंटर करे और continue पर क्लिक करे।
Step 10- इसके एक नया interface खुल जायेगा उसमे आप अपना बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, अनुअल् इंकम आदि भरे और नीचे proceed to payments पर क्लिक करें और नेक्स्ट कंफिरम् पर क्लिक करे।
Step 11- इसके बाद mobile पर एक otp जायेगा उसको फिल करे।
Step 12- इसके बाद नीचे setup autopay पर क्लिक करें और अपना UPI पिन डाले।
Phonepe पर sip का तारीख और अमाउंट कैसे बदले ?
दोस्तों फोनपे पर बहुत ही आसानी से sip का तारीख और अमाउंट को चेंज कर अपने अमाउंट को कम या ज्यादा अपने अनुसार नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बड़े ही आसानी से चेंज कर सकते हैं
Step 1- अपने फोनपे app को ओपन कर ले।
Step 2- इसके बाद होमस्क्रीन पर नीचे दिये गये वेल्थ पर क्लिक करे।
Step 3- इसके बाद एक नया interface खुल जायेगा इसमे उपर कि ओर my portfolio पर क्लिक करे।
Step 4 – इसके बाद My SIP पर क्लिक करे।
Step 5 – अपना sip जिसका डेट और अमाउंट चेंज करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।
Step 6 – इसके बाद modify पर क्लिक करे।
Step 7 – और अपना निवेश की तारीख और राशि बदले फिर continue पर क्लिक करे।
Step 8 – इसके बाद एक pop-pup आयेगा उसको confirm करे।
phonepe sip withdrawal charges in hindi
Important information-
अगर आप इनकी जानकारी में बदलाव करते हैं, तो निम्नलिखित बातो को ध्यान रखे।
- अगर आप नेटबैंकिंग या डेबिट कार्ड (NACH प्राधिकरण) के माध्यम से एक पहले से मौजूदा और सत्यापित SIP, को आपको फिर से वेरिफिकेशन पूरा करने की आवश्यकता नहीं है।
- यदि आप UPI के माध्यम से use करते है तो आपको एक पहले से मौजूदा और सत्यापित SIP, को आपको फिर से वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए अपना UPI पिन दर्ज करना होगा।
Note:- इस वेरिफिकेशन को पुरा करने के लिए आपके बैंक खाते से 2 रुपये की राशि काट ली जाएगी। और यह राशि 1 घंटे के भीतर वापस कर दी जाएगी।ध्यान रहे वेरिफिकेशन या पेमेंट के दौरान SIP के डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। - अब आपका मौजूदा SIP, इसे AMC की ओर से जारी डिटेल्स में नई SIP के रूप में जाना जाएगा।
अपने sip कि amount को कैसे withdrawal करे।
यदि आप अपने sip के धनराशि को withdrawal करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दि गयी steps को फॉलो करे।
Step 1- अपना फोनपे app ओपन कर ले।
Step 2- नीचे वेल्थ के option पर क्लिक करे।
Step 3- इसके बाद my portfolio पर क्लिक करे।
Step 4- अपने फंड पर क्लिक करे जिसको withdraw करना चाहते हैं।
Step 5- इसके बाद एक नया interface खुल जायेगा आप जितना अपना धनराशि निकालना चाहते है उतना लिखे अगर पुरा निकालना चाहते है तो withdraw all पर क्लिक करे।
Step 6 – इसके बाद नीचे withdraw के option पर क्लिक करे।
Step 7 – दुबारा withdraw to continue पर क्लिक करे।
Step 8- इसके बाद confirm पर क्लिक करे। और आपके मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा उसको fill करे और proceed पर क्लिक करे। और जो डेट आपको मिला है उस डेट को आपके एकाउंट में पैसा आ जायेगा।
phonepe sip withdrawal charges
फोनपे से sip करने पर आपको किसी प्रकार की कोई चार्ज नहीं लगेंगे पर यदि आप अपने sip को 1 साल से पहले अगर withdraw करते हैं तो आपका अमाउंट का एक परसेंट चार्ज लगता है और यदि आप 1 साल 12 महीने के बाद विथड्रॉ करते हैं तो किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा जैसे यदि ₹10000 का sip करते हैं तो 12 महीने से पहले विथड्रॉ करने पर एक परसेंट यानी ₹10 का चार्ज काट लिया जाएगा और आपके अकाउंट में 9990 रुपए आएगा।
Conclusion:
उम्मीद करते हैं इस पोस्ट के मदद से आप सिख चुके हैं की Phonepe Me SIP Kaise Kare इसके साथ इससे जुडी काफी सारे जानकारी मिली तो अगर ये पोस्ट आपके उपयोग का है तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे और हमारे official youtube channe पर भी visit कर सकते हैं|
यह भी जानें:- फोनपे ट्रांजैक्शन से नंबर कैसे निकाले ?
Hsbshhsh
Fwgfag
Dad
V
G
F
F
F
F
G.f
G