How ToTips & Tricks

PhonePe Se Number Kaise Nikale | फोनपे ट्रांजैक्शन से नंबर कैसे निकाले ?

phonepe se number kaise nikale – आज के समय में किसी के साथ भी पैसे के साथ लेन-देन करना बहुत ही आसान हो गया है,और इन सब का श्रेय जाता है यूपीआई को जिसके कारण बच्चे हो या बूढ़े आज सभी लोग बहुत ही आसानी से बिना कोई असुविधाजनक के पैसे का लेनदेन बहुत ही आसानी से चंद सेकंड में कर देते हैं phonepe,googlepe,peytm इत्यादि बहुत से app है जिसके द्वारा यूपीआई के मदद से लेनदेन आसान हो चुका है। यूपीआई क्या होता है?हम आगे जानेंगे।

आजकल कोई भी पैसा अपने पॉकेट में लेकर नहीं रखता इसके बहुत से फायदे भी हैं पहले घर में पैसे रखने से चोरी डकैती या जेब में रखने से पैसा गिर जाने या खो जाने का डर हुआ करता था लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है अब लगभग सभी लोग अपना पैसा खाते में रखते हैंऔर upi के थ्रू कभी भी कहीं भी छोटा हो या बड़ा पैसे का लेनदेन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं लेकिन दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है कि गलती से पैसा किसी और के पास या गलत नंबर पर चला जाता है या गलती से किसी और का पैसा हमारे पास आ जाता है तब हमें बहुत परेशानी होती है और असुविधा होती है,

हम उस व्यक्ति से बहुत contact करने की कोशिश करते हैं लेकिन हो नहीं पता क्योंकि ट्रांजिशन के बाद उसका नंबर दिखाई नहीं देता सिर्फ आखरी के चार नंबर ही दिखाई देते हैं ।दोस्तों लेकिन अब घबराने की बात नहीं है आज इस आर्टिकल की मदद से मैं आपको फोन पर से किसी का भी नंबर निकालने का आसान तरीका बताऊंगी जिससे बहुत number बहुत ही आसानी से निकल जाता है।

Phonepe Me Password Kaise Change Kare

how to get mobile number from transaction id

ट्रांजैक्शन आईडी यानी पहचानकर्ता एक यूनिक आईडी होता है जिसके द्वारा हम किसी के साथ भी लेनदेन करते हैं जैसे जब हम किसी ऐप के द्वारा कोई भी सामान को खरीदते हैं तो हम अपने इसी आईडी के माध्यम से लेनदेन करते हैं यह आईडी हर एक व्यक्ति का अलग-अलग अपना-अपना होता है किसी का समान नहीं होता ,जब कभी लेनदेन में गड़बड़ी होती है तो इसी आईडी के माध्यम से सुलझाते हैं।

Phonepe se number kaise nikale?

फोनपे से नंबर हम किसी का भी नंबर दो तरीके से बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं आईए जानते हैं एक-एक करके नंबर निकालने का तरीका।

phonepe se number kaise nikaalte hain

Step 1– सबसे पहले phonepe app को ओपन कर ले ।
Step 2– ओपन करने के बाद नीचे दिये गए history option पर क्लिक करे ।
Step 3– एक interface खुल जायेगा जिसमे आपने जिसे पैसे भेजे है या आपको जिसके द्वारा पैसे आये है जो पैसे आपने रेसिव किया है उन सबका लिस्ट खुल जायेगा। इसके बाद आप जिस किसी का भि नंबर निकालना चाहते हैं उस पर क्लिक करे ।
Step 4– व्यक्ति का hidden number होगा और लास्ट के सिर्फ 4 number ही दिखेंगे। उस पर क्लिक कर देना है ।
Step 5 – इसके बाद एक नीचे की ओर pop-up आ जाता है इसमे सिम्प्लि green box को चेक कर देना है और continue पर क्लिक कर देना है ।
Step 6– इसके बाद popup हट जायेगा और उपर कि ओर save का option पर क्लिक करे ।
Step 7– इसके बाद जैसे ही save पर क्लिक करेंगे आपको नाम के साथ पुरा नंबर भी नीचे दिखने लगेगा।

phonepe me number kaise nikale

Step 1– अपने phonepe app को ओपन कर ले।
Step 2– बाई तरफ़ To mobile number option पर क्लिक करे । जब वो number डाला होगा या नंबर लिंक किया होगा तभी नंबर मिलेगा।
Step 3– जिसका नंबर निकालना चाहते है उस पर क्लिक करे।
Step 4– इसके बाद दाई तरफ तीन डॉट पर क्लिक करे।
Step 5– इसके बाद ब्लॉक के option पर क्लिक करे।उसमे आपको उस व्यक्ति का नाम और पुरा नंबर दिखने लगेगा जिसका use आप कर सकते है।

YOU CAN READ MORE

Raushan Vishwakarma

techrweb.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है। इस website पर Internet Technology, Smart Phone से जुड़ी सारी जानकारी आसान भाषा Hindi & English में देखने को मिलेगी।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button