Xiomi 15 Pro Colours, Design, Performance Leaked | Launch Date
Xiomi के तरफ से आने वाला Xiomi 15 Pro चीन में लांच होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसका एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट 23 अक्टूबर कहा जा रहा है। यह फोन पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8Gen 4 के साथ आएगा। लिख से यह भी पता चल गया है कि यह फोन किस कलर में आएगा और इसका डिजाइन कैसा होने वाला है इस पोस्ट में आगे सब कुछ जानने को मिलेगा।
Xiomi 15 Pro Design
लिक से यह पता चला है की श्यओमी 15 प्रो तीन अलग-अलग कलर में देखने को मिलेगा इसके साथ ट्रिपल सेटअप कैमरा के साथ जो की ऊपर की ओर बाई और कॉर्नर पर देखने को मिलेगा और एलईडी फ्लैशलाइट रीयर कैमरा के बगल में दाहिनी ओर कैमरा माड्यूल जैसा रहेगा। कैमरा से स्क्वायर शॉप में रहेगा देखने से लगेगा कि इसमें चार कैमरे लगे हुए हैं लेकिन तीन कैमरा और एक फ्लैशलाइट रहेगा। पिछले साल आए हुए श्यओमी 14 प्रो जैसा ही कैमरा माड्यूल है लेकिन सेंसर में चेंज किया गया है।
और वही नीचे की ओर बाई और श्यओमी के ब्रांडिंग लेबर लगा रहेगा। फोन का थिकनेस कितना होने वाला है यह तो अभी कंफर्म नहीं किया गया है लेकिन इमेज में देखने के बाद पता चल रहा है कि श्यओमी 15 प्रो के फ्रेम में दाहिनी और वॉल्यूम बटन एवं पावर बटन दोनों रहेंगे।
Xiomi 15 Pro Display
इस फोन का डिस्प्ले जो की 6.78 inches 2K LTPO Amoled Display है जो की Quad Curved Display रहेगा। जो चारों तरफ से कर्व देखने को मिलेगा जो की प्रीमियम फुल कराएगा यह डिस्प्ले 120 हज के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है जो की इस मोबाइल पर गेमिंग करने पर स्मूदनेस बहुत ही जबरदस्त मिलने वाला है और कर्व्ड डिस्प्ले की वजह से फोन को उसे करने में बोरिंग महसूस कभी नहीं होगा।
Xiomi 15 Pro Performance
लिक में पता चल रहा है कि क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 गन के साथ श्यओमी 15 प्रो आने वाला है जो की फूली गेमिंग फोन होगा जिसका की अंतूतू स्कोर अप्रॉक्स 1.7 मिलीयन प्लस का हो सकता है। फोन 16GB Ram तथा 1tb स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी मिल सकता है। उम्मीद करते हैं कि यह पावरफुल प्रोसेसर के साथ इस फोन को फुली गेमिंग फोन बनाने के लिए इसमें कूलिंग सिस्टम भी आ सकता है जिससे फोन गेम खेलने में या फिर फोन पर कोई भी हैवी टास्क करने में हिट ना हो।
also read: iqoo 13
Xiomi 15 Pro Battery
इसमें परफॉर्मेंस एवं डिस्प्ले एवं इसके और भी लिख से गैस कर सकते हैं कि इस फोन में 5500 एम की बैटरी के साथ 120 वाट का वायर चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है साथ ही 80 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
Xiomi 15 Pro Camera
पता चला की इसके ट्रिपल कैमरा 50 + 50+50 MP का होगा साथ ही 3X Optical Zoom
और Front Camera 32 MP का हो सकता है।
You can read the post of other website for more confirmation.
Xiomi 15 Pro Launch Date In India
श्यओमी 15 प्रो 23 अक्टूबर 2024 को चीन में लॉन्च होगा इसके बाद कुछ दिनों बाद इंडिया में भी लॉन्च हो जाएगा जैसा की श्यओमी के लॉन्च में पहले ही फोन कुछ ऐसे ही होते हैं।
Xiomi 15 Pro Price
Xiomi 15 Pro Expected Price $ 632 जो इंडिया के लिए लगभग 54,000/- होगा।
Disclamer: The information, specifications mentioned in this post may not be 100% accurate with the actual. So, please you Can do more research. We Can’t guarantee that the Information are 100% correct
source: gsmarena
read more post: Phonepe Se Paisa Cut Jaaye to Kya Karen