iphone 16 1st look सबसे बड़ा बदलाव Iphone 16 Pro
जैसा कि हर जगह देखने को मिल रही है हर जगह बाते हों रही है जहाँ देखो वहाँ apple iphone 16 चर्चे मे बना हुआ है। iphone 16 Series बहुत जल्द आने वाला है। लोग इसका बेसब्री से इंतेजार कर रहे है। हमेशा की तरह इस बार भी apple iphone 16 series में 4 model launched करने वाला है इस बात की जानकारी तो लगभग सभी लोगों को है लेकिन इसमें क्या क्या changes होने वाला है कितने colour में आने वाला है, डिजाइन कैसा होने वाला है क्या नया फीचर मिलने वाला है इस जानने के लिए लोग उत्सुक हैं। तो techrweb.com आप सबको आश्वासन के लिए पूरी research के साथ जानकारी इक्कठा कर आप सब को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला है आने वाला apple के तरफ आने वाला iphone 16 Series में क्या कुछ मिलने वाला है। iphone 16 1st look देखने को मिलेगा।
Iphone 16 Launch Date
अगर Iphone 16 Series के launched date कि बात करे तो iphone 16 release date तो अभी confirm नहीं किया गया है लेकिन रिसर्च से पता चला है कि बस कुछ ही दिनों बाद यानी इस महीने के बाद बहुत ही जल्द आने वाला है। जैसा कि apple हमेशा अपना new iphone Series september में लांच करता है उसी तरह इस बार भी iphone 16 series Expected Launch Date 10 september है।
Iphone 16 Series
हमेशा की तरह इस बार भी apple अपने iphone 16 Series में 4 model launch करने वाला है
1) iphone 16
2) iphone 16 plus
3) iphone 16 Pro
4) iphone 16 Pro Max
iphone 16 | iphone 16 1st look
सबसे पहले बात करे iphone 16 की जो की base Veriant hone वाला है और iphone 16 1st look और performance में भी चेंज किया गया है।
Iphone 16 Design
iphone 16 1st look अगर हम Design की बात करें तो इस बार iphone 16 बहुत ही अलग-अलग design में मिलने वाला है जो कि पिछले आईफोन 15 से बहुत ही अलग होने वाला है जिसका Colour, Shape पिछले आईफोन से अलग होगा। जो दिखने में पहले के आईफोन 15 से काफी खूबसूरत होने वाला है, iphone 16 और iphone 16 plus base phone मे aluminium belt मिलने वाला है और iphone 16 camera shape भी iphone 15 से अलग देखने को मिलेगा, इसके साथ ही side में तीन बटन के साथ-साथ एक और capture button भी नीचे की तरफ मिलने वाला है जिससे हम आसानी से photos को capture कर सकते हैं। इसके साथ इसमें एक और action button भी मिलने वाला है।
iphone 16 Camera
इस बार इसका Camera Module size change कर दिया गया है Camera Lence पिछले वाला ही है लेकिन Camera shape vertical side में कर दिया गया है और flashlight bhi side में है जिसमे 48 MP का main camera और 12 MP का ultra wide camera मिलने वाला है।
iphone 16 Colour Veriant
पिछले बार का iphone जो pink colour का आपने देखा था इस बार उससे iphone 16 ज्यादा dark pink colour में देखने को मिलने वाला है। जो की बेहद खूबसूरत colour है। और जिसमें की Blue black pink yellow white Colour मे हमे देखने को मिलने वाला हैं ।
iphone 16 Size
हमेशा की तरह Base iphone 16 का size और dimension 6.1 inches होने वाला है जो पहले के iphone 15 के जैसा ही same size है।
iphone 16 Performance
Iphone 16 में Letest Chipset Bionic A18 आने वाला है जिसका की performance काफी जबरजस्त होता है।
इसके अलावा सब कुछ iphone 15 जैसा ही रहेगा। अब अगर iphone 16 के price की बात कर लें।
iphone 16 Price
अभी तक तो apple के तरफ से कोई भी officialy Announcement तो नहीं किया गया है की इसका price क्या होने वाला है लेकिन सुर्खियों से पता चला है की लगभग पहले कि तरह ही iphone 15 और iphone 16 के price same होने वाला है या थोड़ा बहुत बढ़ सकता है।
Iphone 16 plus
iPhone 16 series में iphone 16 Plus जो की base Variant है लेकिन ये फोन सबसे ज्यादा battery Backup देता है। इसका डिजाइन लुक सब आईफोन 16 जैसा ही रहता है लेकिन size और battery में different रहता है।
iphone 16 plus Design
इस फोन का डिजाइन iphone 16 से पूरी तरह से मिलता जुलता रहेगा, aluminium button के साथ-साथ rounded corner मिलने वाला है इसमें एक और तीन बटन के साथ-साथ Action button मिलने वाला है। photo capture करने के लिए इसमें नीचे की ओर एक और capture button भी मिलने वाला है।
iphone 16 plus Camera
इसमें भी iphone 16 जैसा ही vertical size में दोनों कैमरा लेंस कर दिया गया है जिसमें Main Camera 48 MP और Ultra Wide 12MP का है, फ्लैशलाइट साइड में है
iphone 16 plus Colour Veriant
iPhone 16 Plus में वही Iphone 16 जैसा ही same Colour Veriant मिलने वाला है। जिसमें की Blue black pink yellow white रंग बिरंगे मिलाने वाले हैं जो बेहद ही खूबसूरत खूबसूरत होने वाला है ।
iphone 16 plus Size
Iphone 16 Plus का size Dimension 6.7cm हो गया है जो iphone 16 से थोड़ा बड़ा होता होता है।
iphone 16 Plus Performance
इसमें परफॉर्मेंस Bionic Cheap मिलेगा जो की letest Bionic Cheap A18 है।
iphone 16 plus Price
अभी तक तो apple के तरफ से कोई भी officialy Announcement तो नहीं किया गया है की इसका price क्या होने वाला है लेकिन सुर्खियों से पता चला है की लगभग पहले कि तरह ही iphone 15 और iphone 16 के price same होने वाला है या थोड़ा बहुत बढ़ सकता है।
IPHONE 16 PRO
Apple की तरफ से आने वाला आईफोन सीरीज में सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone का pro Model ही होता है क्युकी इस मॉडल में सारे फ्रीचर iphone के pro Max का फीचर मिलता है और price bhi कम रहता है सिर्फ इस फ़ोन का Size छोटा रहता है pro Max वाला मॉडल से, जैसे iphone 16 और iphone 16 Plus Similar हैं उसी तरह iphone 16 Pro और iphone 16 Pro Max Similar है।
iphone 16 pro Design
इसमें side में Titanium frame मिलने वाला है और side में तीन button के साथ-साथ एक Actin button और नीचे के side में एक capture button भी मिलने वाला है। इसके साथ Rectengle Shape का phone रहेगा।
Iphone 16 pro Size
पहले के iphone 15 pro 6.1 inches की थी। लेकिन इस बार हमें यह iphone 16 pro हमें 6.27 inches की बड़ी मिलने वाली है जो पहले के फोन से थोड़ी बड़ी है।
Iphone 16 pro Colour Veriant
इसमें पीछले iphone 15 pro के ही सारे colour Titanium blue,titanium black, titanium white, etc रंग-बिरंगे colour मिलाने वाले हैं।
iphone 16 pro Performance
इस phone में cheapset की बात कर लें तो इसमें A18 pro Cheapset मिलने वाला है और ये चिप्स अभी तक का सबसे शक्तिशाली पावरफुल चीफ होने वाला है।
You can read the post of other website for more.CLICK
Iphone 16 pro max
ये model जिस किसी के पास होता कहा जाता है वो बहुत अमीर कहा जाता है और ये Sries का लास्ट फोन होता है जो जबसे महंगा होता है। और अगर आप किसी भी फोन को compare करते हैं तो ये फोन खड़ा रहता है उसका मुकाबला करने के लिए और अभी तक इसके टक्कर में कोई और फोन नही आ पाए हैं।
iphone 16 pro max Design
इसमें भी हमें Titanium frame मिलने वाला है और side में iphone 16 ,16 plus, 16 pro की तरह ही तीन button के साथ-साथ एक Actin button और नीचे के side में एक capture button भी मिलने वाला है।
Iphone 16 pro max Size
अगर हम iphone 16 pro max की बात करें तो पहले की iphone 15 pro max 6.7 inches की थी। लेकिन इस बार हमें यह iphone 16 pro max हमें 6.87 inches की बड़ी मिलने वाली है जो पहले के फोन से काफी बड़ा होने वाला है।
Iphone 16 pro max Colour
इसमें भी हमें same iPhone 16 Pro Model का ही same Colour Titanium blue,titanium black, titanium white, etc रंग-बिरंगे colour मिलाने वाले हैं।
iphone 16 pro Max Performance
इस phone में cheapset की बात कर लें तो इसमें A18 pro Cheapset मिलने वाला है और ये चिप्स अभी तक का सबसे शक्तिशाली पावरफुल चीफ होने वाला है।
Iphone 16 pro max Price
इस phone की price पहले कि iphone से थोड़ी सी price बढ़ सकती है क्योंकि नए-नए फीचर्स भी बढ़े हैं तो price तो थोड़ा बढ़ेगा ही।
Disclamer: The information, specifications mentioned in this post may not be 100% accurate with the actual product. So, please do more research before buying for confirmation. We Can’t guarantee that the details are 100% correct.
Conclusion:
उम्मीद करते है आने वाला apple के तरफ से iphone 16 series के बारे में एक्सपेक्टेड जानकारी पसंद आई होगी। Research से ये ही समझ आया की iphone 16 series में जो चेंजेस होने वाले हैं Base veriate में डिजाइन और परफॉर्मेंस एवं pro Model में Size और परफॉमेंस और डिजाइन में चेंजेस होने वाला है।
FAQ:-
- when iphone 16 launch?
Ans. Expect Launch Date 10 September - when will iphone 16 launch in india?
Ans. Expect Launch Date 10 September - apple iphone 16 pro max release date?
Ans. Expect Launch Date 10 September - Iphone 16 pro max price in india ?
Ans. Expected Price 1.6 Lakh
2 Comments